गौतमबुद्ध नगर में SIR अभियान में आएगी तेजी, 500 से अधिक विशेष शिविर का होगा आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Buddh Nagar (30 November 2025): जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम (DM Medha Roopam) ने रविवार (30 नवंबर 2025) को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के ऑडिटोरियम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में प्राधिकरण समन्वयक, स्वयंसेवकों, आरडब्ल्यूए, एओए प्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, श्रम संगठनों एवं बिल्डर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी तत्परता, पारदर्शिता और प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से वंचित न रह जाए। विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और आमजन का सक्रिय सहयोग इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति है।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी पहल
जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने, संशोधन कराने और विभिन्न प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से प्रशासन एक व्यापक विशेष महाअभियान चला रहा है। इसमें राजनीतिक दलों, एओए, आरडब्ल्यूए संगठनों और नागरिकों द्वारा निरंतर सहयोग मिल रहा है।
सोमवार और मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में आगामी 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) तथा 2 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लेबर कम्युनिटी वाले क्षेत्रों में 50 विशेष शिविर लगाए जाएंगे। औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की सुविधा के लिए लगभग 50 कैंप तथा जनपद के 35 प्रमुख शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों में भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्र, कर्मचारी और जनसामान्य सरलता से अपना नाम जोड़ या संशोधित करा सकें।
500 कैंप लगाए जाएंगे
अभियान में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के एओए एवं आरडब्ल्यूए सहित 1868 बूथ पर व हाई-राइज़ सोसायटियों, आवासीय क्षेत्रों, लेबर एरिया, उद्योग, संस्थानों व सोसायटियों, इंस्टीट्यूशन, फ़िल्म सिटी व मीडिया हाउस में तथा अन्य प्रमुख 500 स्थलों पर भी कैंप लगाए जाएँगे।
16 विशेष लोकेशन पर मीडिया के लिए विशेष कैंप
इसमें फ़िल्म सिटी, मीडिया हाउस के विभिन्न 16 लोकेशन पर भी मीडिया कम्युनिटी हेतु स्पेशल कैम्प लगायें जाएँगे। इंस्टीट्यूशन की सुविधा हेतु प्रशासन अलग से विशेष शिविर स्थापित किए जाएंगे, जिससे वे अपने अनुकूल समय पर प्रपत्र जमा कर सकें। सभी शिविर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होंगे, ताकि नागरिक लंच ब्रेक के बाद आसानी से सेवा प्राप्त कर सकें।
शिविरों के माध्यम से होगा ये विशेष कार्य
इन शिविरों में प्रपत्र 6, प्रपत्र 8 सहित सभी एन्यूमरेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी बूथ का फॉर्म किसी भी शिविर में जमा किया जा सकेगा। प्रशिक्षित प्रशासनिक टीम, बीएलओ, सर्चेबल वेबसाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और पीडीएफ मतदाता सूची के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की त्वरित सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुराने पते से नए पते पर स्थानांतरित हुए व्यक्तियों के लिए बीएलओ समन्वय कर तत्काल अद्यतन सुनिश्चित करेंगे; आवश्यकता होने पर वहीं प्रपत्र 08 भरवाया जाएगा।
मीडिया से विशेष अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिविरों में मतदाता सूची से संबंधित सभी समस्याओं और प्रश्नों का समाधान किया जाएगा। लक्ष्य यह है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे तथा प्रत्येक की सूचना सही-सही दर्ज की जा सके। डीएम ने आगे कहा कि SIR प्रक्रिया आरडब्ल्यूए, एओए, अथॉरिटी समन्वयकों, स्वयंसेवकों और राजनीतिक दलों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। व्यापक जनजागरूकता के लिए बूथ लेवल अधिकारी, एजेंट, प्राधिकरण के कचरा संग्रहण वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डुगडुगी एवं अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की कि अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।
उन्होंने इंडस्ट्री, शैक्षणिक संस्थान और मीडिया क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविर के संबंध में बताया कि इंडस्ट्री क्षेत्र में प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे सैमसंग, एलजी, डिक्सन, वीवो, ओप्पो, केन्ट, सीएनएच, बीपीएल, मदरसन, यूफ्लेक्स, शीला फोम, बीकानेर, हल्दीराम, सूर्यफूड, विक्टर फूड, एलेनटेक, यूटीएल सोलर, एक्का समूह, केआरबीएल, लक्ष्मी समूह, डेंसो समूह, मिंडा समूह, ग्रेजियानो, पीपीएपी ऑटोमोटिव, IEA office site B दादरी सूरजपुर रोड, तथा यामाहा समूह आदि में आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मियों और श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर ही निर्वाचन संबंधी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन
साथ ही, विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन संस्थानों में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा कैंपस, एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, एस्टर कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्रेटर नोएडा, बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, चेतराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्रेटर नोएडा, डायट दादरी, द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गलगोटिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट, जीएनआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ लॉ, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आईआईएमटी पॉलिटेक्निक, इनोवेटिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, शारदा यूनिवर्सिटी, शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, शारदा नर्सिंग स्कूल, लॉयड बिजनेस स्कूल, लॉयड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तथा लॉयड कॉलेज ऑफ लॉ आदि शामिल हैं।
मीडिया संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन
इसी प्रकार, जिले के प्रमुख मीडिया संस्थानों में भी शिविर आयोजित कर मीडिया कर्मियों को उनके कार्यालय परिसर में ही नामांकन, संशोधन तथा सत्यापन से संबंधित सभी निर्वाचन सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ये शिविर हिन्दुस्तान, आइकॉन बिल्डिंग, फिल्म सिटी नोएडा, आजतक, एफसी 08, सेक्टर 16ए फिल्म सिटी, न्यूज 24, एफसी 23, सेक्टर 16ए, टाइम्स नाउ, एफसी 06, सेक्टर 16ए, दैनिक जागरण, डी 210–211, सेक्टर 63, अमर उजाला, सी 21–22, सेक्टर 59, इंडियन एक्सप्रेस, ब्लॉक बी/बी, सेक्टर 10, इंडिया टीवी, बी 30, सेक्टर 85, नेटवर्क 18, स्काईमार्क वन, सेक्टर 98, टावर ई, फ्लेट 18, प्लॉट एनएच–10ए, जी समूह, एफसी 19, सेक्टर 16ए, एनडीटीवी, प्लॉट सीसीसी, सेक्टर 129, एबीपी न्यूज, प्लॉट ए–3, ए–5, ए–4 क्लब 125, सेक्टर 125, आर भारत, एफसी 06बी, 07एआरएफ गोलावल्ली, सेक्टर 158, न्यूज नेशनल, प्लॉट 114, सेक्टर 126, भारत 24, डिस्कवरी टावर, रानी रामगढ़ रोड, सेक्टर 62 तथा न्यूज वन इंडिया, बी 131, सेक्टर 63 में लगाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से पुनरीक्षण कार्य को सरल, सुगम और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार, श्रम विभाग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विभाग के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।