मतदाता सूचियों के SIR की तिथि बढ़ी, निर्वाचन आयोग ने जारी की नई संशोधित समय-सारिणी

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (30 November 2025): भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की निर्धारित तिथियों में बदलाव करते हुए कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। आयोग ने इस संशोधित कार्यक्रम को 01 जनवरी 2026 की अर्हक तिथि के आधार पर अंतिम रूप दिया है। नई समय-सारिणी के अनुसार, गणना अवधि और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन की प्रक्रिया अब 11 दिसंबर 2025 तक पूरी की जाएगी। नियंत्रण तालिका का अद्यतन और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 12 से 15 दिसंबर 2025 के बीच होगी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके लिए दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक तय की गई है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और दावों-आपत्तियों के निपटान की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक संचालित होगी। इसके बाद मतदाता सूची के मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया 10 फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। अंततः संशोधित और सत्यापित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस विस्तारित अवधि से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल होने का अवसर मिलेगा और पुनरीक्षण कार्य अधिक पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण किया जा सकेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।