आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अभियान: पात्र परिवारों के लिए बड़ा अवसर
टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Buddh Nagar News (30 नवंबर, 2025): गौतम बुद्ध नगर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों के लिए गोल्डन कार्ड (Golden Card) बनवाने का विशेष अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में प्रत्येक परिवार को पाँच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज (Free Treatment) उपलब्ध होता है, जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग इंडिविजुअल कार्ड (Individual Card) बनाया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, कोटेदार, स्कूलों के टीचर्स (Teachers) और जन सूचना केंद्र संचालकों से अधिक से अधिक पात्र परिवारों का कार्ड बनवाने की अपील की गई है। लाभार्थी आयुष्मान भारत ऐप के माध्यम से, ऑनलाइन आवेदन करके, सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर या टोल-फ्री नंबर (Toll-Free Number) 14555 और 1800-1800-4444 पर कॉल करके अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
योजना में अंत्योदय कार्ड धारक यानी गुलाबी/लाल राशन कार्ड वाले परिवार शत-प्रतिशत पात्र हैं। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारी भी पूर्णतः पात्र श्रेणी में शामिल हैं। अन्य राशन कार्ड धारक अपनी पात्रता ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड व राशन कार्ड—के साथ कार्ड बनवा सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।