सांसद डॉ महेश शर्मा की माताजी को श्रद्धांजलि देने उमड़े देश के वरिष्ठ नेता व अधिकारी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Noida News (28/11/2025): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr. Mahesh Sharma) की पूज्य माताजी ललिता शर्मा (धर्मपत्नी—स्वर्गीय कैलाश चन्द्र शर्मा) का 27 नवंबर को 85 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। उन्होंने अपने सांसारिक कर्तव्यों की पूर्णाहुति कर प्रभु चरणों में विलय प्राप्त किया। उनके निधन के उपरांत सम्पूर्ण क्षेत्र में गहन शोक व्याप्त हो गया है। देश के अनेक दिग्गज नेता, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाजसेवी उनके निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान कर रहे हैं।
दिवंगत ललिता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उनके निवास स्थान पर प्रातः से ही आगन्तुकों का निरंतर आवागमन जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) स्वयं शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुँचे और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घड़ी में परिवार को धैर्य एवं शक्ति बनाए रखने की कामना भी की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) तथा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रिगण, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्र और राज्य के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी, सांसद, विधायक तथा एनसीआर स्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्तागण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु उपस्थित हुए।
गौतमबुद्ध नगर इन दिनों शोक में आकंठ डूबा हुआ है। जन-समुदाय दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है तथा परिवारजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त कर रहा है। ललिता शर्मा का जीवन सेवा, संस्कार, सरलता और सामाजिक मूल्यों का उज्ज्वल उदाहरण रहा, जिसे यह क्षेत्र सदैव श्रद्धा के साथ स्मरण करता रहेगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।