जेवर एयरपोर्ट पर किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए GIMS तैयार: Dr. (Brig) Rakesh Kumar Gupta, Director
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (28/11/2025): ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब उद्घाटन के कगार पर है। 15 दिसंबर को प्रस्तावित उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इसी क्रम में टेन न्यूज़ नेटवर्क ने GIMS ग्रेटर नोएडा के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता से एयरपोर्ट से जुड़े चिकित्सा प्रबंध और संस्थान की तैयारियों को लेकर विशेष बातचीत की।
GIMS प्रदेश का सबसे सुसज्जित संस्थान, हर स्थिति से निपटने को तैयार
टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में ब्रिगेडियर गुप्ता ने प्रदेश और गौतमबुद्ध नगर के लोगों को बधाई देते हुए कहा, यह पूरे उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व का क्षण है कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। GIMS इस क्षेत्र का सबसे सक्षम, आधुनिक और सुसज्जित चिकित्सा संस्थान है। हमारे पास मल्टीस्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी—दोनों तरह की सेवाएँ पूरी क्षमता के साथ मौजूद हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी, राज्य सरकार या जिला प्रशासन हमें जो भी जिम्मेदारी देगा, हम उसे पूरी तरह निभाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान ने ऐसी सभी आपात स्थितियों के लिए अपनी मेडिकल टीम, उपकरणों, एंबुलेंस और इमरजेंसी रूम को पहले से तैयार रखा है। यदि किसी भी क्षेत्र में थोड़ी भी कमी होगी, तो राज्य सरकार के सहयोग से उसे तुरंत पूरा किया जाएगा।
वीआईपी और विदेशी यात्रियों की मेडिकल आपात स्थिति पर भी तैयारियाँ
एयरपोर्ट शुरू होने के बाद वीआईपी व विदेशी यात्रियों के आगमन के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर ब्रिगेडियर गुप्ता ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के SOP के अनुसार ही पूरे प्रबंध किए जाते हैं। उन्होंने बताया, हर एयरपोर्ट पर मरीज की निकासी और उपचार की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। उसी क्रम का पालन किया जाएगा। हमें अभी तक विशेष दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन GIMS में निजी कक्ष, विशेष ओपीडी और आवश्यक सुविधाएँ पहले से उपलब्ध हैं। निर्देश मिलते ही हम तत्काल व्यवस्था कर देंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ सीधे जेवर एयरपोर्ट को भी मिलेगा। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की साझेदारी से GIMS एयरपोर्ट के लिए आधिकारिक मेडिकल पार्टनर बने, ताकि यात्रियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
समापन में कहा—स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे
अंत में ब्रिगेडियर गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि GIMS की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और समय पर उपचार है। हमारी कोशिश है कि एयरपोर्ट के संचालन के दौरान किसी भी यात्री, कर्मचारी या वीआईपी को स्वास्थ्य सुविधा में जरा भी कमी महसूस न हो। GIMS अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाएगा। टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।