इथोपिया में ज्वालामुखी फटने के कारण कई उड़ाने रद्द, दिल्ली में दिखा प्रभाव!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (25 November 2025): इथियोपिया में फटे हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख सोमवार देर रात भारत के वायुमंडल में पहुंच गई, जिसके बाद दिल्ली-NCR में अचानक आसमान काला पड़ गया। सुबह होते-होते राजधानी के कई इलाकों में हल्की धुंध जैसी परत दिखने लगी, जिससे लोगों में घबराहट बढ़ी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राख का स्तर जमीन से हजारों फीट ऊपर है, इसलिए सांस संबंधी खतरा नहीं है, लेकिन आसमान का रंग और प्रकाश कम दिखाई देने जैसी स्थितियां सामान्य तौर पर इसी वजह से उत्पन्न होती हैं।

पश्चिमी भारत से होते हुए दिल्ली पहुंचा राख का गुबार

IndiaMetSky Weather के अनुसार राख का यह गुबार सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दिखा और करीब 120–130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए दिल्ली तक आ गया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि आसमान कुछ समय के लिए अजीब तरह से काला और धुंधला दिख सकता है। यह राख 25,000 से 45,000 फीट की ऊंचाई पर तैर रही है, इसलिए आम लोगों को सीधे स्वास्थ्य जोखिम नहीं है, लेकिन विमान संचालन पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है।

कई एयरलाइंस की उड़ानें रद्द, अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर रोक

राख के बादल के चलते अकासा एयर, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को उड़ानों को रद्द व डायवर्ट करना पड़ा। अकासा एयर ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी रूट की 24 और 25 नवंबर की उड़ानें सुरक्षा कारणों से कैंसिल कर दीं। इंडिगो ने यात्रियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी टीमें वैमानिक सुरक्षा संस्थाओं के साथ मिलकर हालात पर लगातार नज़र रख रही हैं। एयर इंडिया ने भी कुछ उड़ानें सुरक्षा जांच के लिए रोकी हैं।

एयर इंडिया ने कई घरेलू उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया ने एहतियाती कदम उठाते हुए उन विमानों की जांच शुरू की है, जो राख के गुबार की दिशा में या उसके आसपास से गुजरे थे। इसी वजह से कई घरेलू उड़ानें, जैसे AI 2822 (चेन्नई–मुंबई), AI 2466 (हैदराबाद–दिल्ली), AI 2444/2445 (मुंबई–हैदराबाद–मुंबई) और AI 2471/2472 (मुंबई–कोलकाता–मुंबई) रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति सामान्य होते ही उड़ान सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

DGCA का अलर्ट—राख वाले क्षेत्रों से दूर रहें विमान

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों को एडवाइज़री जारी कर राख वाले क्षेत्रों से परहेज करने और उड़ान मार्ग बदलने का निर्देश दिया है। DGCA ने स्पष्ट किया कि ज्वालामुखी की राख विमान इंजनों के लिए अत्यंत खतरनाक होती है, जिससे इंजन फेलियर, कॉकपिट ग्लास का घिसना और नेविगेशन सिस्टम को नुकसान हो सकता है। एयरलाइंस को विमान की अतिरिक्त जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्त पालन करने को कहा गया है।

दिल्ली में AQI 400 पार, विज़िबिलिटी में गिरावट

राख और स्थानीय प्रदूषण के मिश्रित प्रभाव से सोमवार को दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया। AIIMS, सफदरजंग और आनंद विहार के आसपास सुबह विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे सड़क ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि यह धुंध असल में ज्वालामुखी राख नहीं, बल्कि प्रदूषण और मौसम की स्थितियों का संयुक्त प्रभाव है, लेकिन आसमान का काला दिखना राख की ऊपरी परत की वजह से है।

शाम 7.30 बजे तक साफ हो जाएगा भारत का आसमान: IMD

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इथियोपिया के अफार क्षेत्र में फटे हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकली राख का बादल अब पूर्व दिशा में चीन की ओर बढ़ रहा है। IMD ने बताया कि तेज हवाओं के कारण यह गुबार लाल सागर, यमन, ओमान और अरब सागर से होते हुए उत्तर भारत तक पहुंचा था, लेकिन इसके भारत से हटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शाम 7.30 बजे तक भारत का पूरा आसमान राख के प्रभाव से मुक्त हो जाएगा और उड़ान सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।