Greater Noida Authority की बैठक में ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मिली मंजूरी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (23/11/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक में शहर के भविष्य की बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाओं (Connectivity Projects) को मंजूरी दे दी गई है। बैठक की अध्यक्षता आईडीसी व प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक कुमार ने की, बैठक में अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा बोर्ड के सामने रखा गया।
बैठक में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (Multimodal Logistics Hub) के अलाइनमेंट को मंजूरी देकर उन्हें मास्टर प्लान 2041 में शामिल कर लिया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट (Transport) हब को मेट्रो लाइन से और लॉजिस्टिक हब को रेलवे लाइन से जोड़ने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
दिल्ली–मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना (Delhi–Mumbai Industrial Corridor Project) के तहत बोड़ाकी के पास एक बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को माल ढुलाई में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस हब में बड़े स्तर पर वेयरहाउस भी बनाए जाएंगे।
लॉजिस्टिक हब (Logistics Hub) को न्यू दादरी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए लगभग तीन किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी। इसके साथ ही बोड़ाकी क्षेत्र में एक आधुनिक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट टर्मिनल (Multimodal Transport Terminal) तैयार किया जाएगा, जहां से रेलवे, बस अड्डा और मेट्रो की सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।

योजना के अनुसार, पूर्वी भारत की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें बोड़ाकी (Bodaki) से संचालित की जाएंगी, जिससे दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर भी यात्रियों का दबाव कम होगा। ग्रेटर नोएडा और आसपास के लोगों को अब पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए सीधी ट्रेन सुविधा यहीं से मिल सकेगी।
इसके अलावा, इस ट्रांसपोर्ट हब को अंतर्राज्यीय बस अड्डे और डिपो मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए नई मेट्रो लाइन भी विकसित की जाएगी। इस फैसले से ग्रेटर नोएडा को एक बड़े ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।