दादरी पुलिस ने सड़क किनारे लगे जाल काटने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (9 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सड़क के किनारे लगे लोहे के जाल और तार काटकर उसे बेचता था। पुलिस ने इस गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3 लाख रुपये कीमत की 28 चेन लिंक फेंसिंग, लगभग 12 क्विंटल वजन वाली, चोरी में उपयोग किए गए उपकरण, एक अशोक लीलैंड ट्रक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस ने समाउद्दीनपुर गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज के निकट एक बाईपास से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश, सोनू, सुमित, प्रशांत उर्फ कल्लन, दर्शन, नूर मोहम्मद और तनिश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। यह गैंग विशेष रूप से चेन लिंक फेंसिंग को काटकर उसे बेचने का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों के कब्जे से 4-5 दिन पहले चोरी की गई 28 चेन लिंक फेंसिंग बरामद की गई है, जो पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे समाउद्दीनपुर अंडरपास के पास से काटी गई थी। इन चेन लिंक फेंसिंग की कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोहे के तार और जाल को ब्लेड से काटते थे और प्लायर का इस्तेमाल करके उसे निकाल लेते थे। यह चोरी की गई फेंसिंग वे बुधवार को बेचने जा रहे थे। इसके अलावा, एक दिन पहले रात में उन्होंने समाउद्दीनपुर गांव के एक घर में चोरी भी की थी और वहां से मिले पैसे को आपस में बांट लिया था।
पुलिस ने इस गैंग के अपराधों का खुलासा करते हुए इनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण, एक ट्रक और अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के खिलाफ और भी जांच जारी रहेगी, ताकि इनके अन्य अपराधों का भी पता चल सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।