शारदा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन ICAIM-2025 का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, 20 नवम्बर 2025: शारदा यूनिवर्सिटी ने अपने ग्रेटर नोएडा कैंपस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन अप्लाइड एंड इंटरडिसिप्लिनरी मैथमेटिकल साइंसेज़ (ICAIM-2025) का भव्य उद्घाटन किया। यह तीन-दिवसीय सम्मेलन (20–22 नवंबर) A.H. सिद्दिक़ी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च इन अप्लाइड मैथमेटिक्स और फ़िज़िक्स (CARAMP) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसमें भारत और विदेशों से आए गणितज्ञ, शोधकर्ता, वैज्ञानिक और उद्योग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

ICAIM-2025 शारदा यूनिवर्सिटी के शोध पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देने, वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करने और फैकल्टी व छात्रों को उन्नत उपकरणों, तकनीकों और अंतर-विषयात्मक शोध विधियों से परिचित कराने का एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है। सम्मेलन का कार्यक्रम स्थिरता, सार्वजनिक स्वास्थ्य, उभरती तकनीकों, जलवायु विज्ञान और डेटा-प्रधान शासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है, जिससे गणितीय विज्ञान का सामाजिक महत्व और भी गहराता है।

उद्घाटन सत्र में, सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. आर. सी. सिंह ने नवोन्मेष और विज्ञान-प्रगति में अंतर-डिसिप्लिनरी शोध की भूमिका पर जोर दिया। प्रो. पी. मंचंदा, ISIAM के सचिव, ने सम्मेलन की थीम और संरचना की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि प्रो. परमानंद, शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर, ने अंतरराष्ट्रीय अकादमिक साझेदारी और वास्तविक-दुनिया की चुनौतियों से निपटने वाले शोध को बढ़ावा देने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई।

सम्मेलन में प्रो. संजीव शर्मा, महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, और प्रो. बी. के. दास, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व डीन, ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में शारदा विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की, जिसे उन्होंने गणितज्ञों, डेटा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और विविध क्षेत्रों के शोधकर्ताओं को जोड़ने वाला एक मंच बताया।

मुख्य अतिथि, डॉ. अखिलेश गुप्ता, पूर्व सचिव, SERB-DST, ने गणितीय मॉडलिंग, एआई, डेटा विज्ञान और कम्प्यूटेशनल तरीकों की राष्ट्रीय विकास में बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से “Viksit Bharat@2047” की दृष्टि के संदर्भ में, और युवा शोधकर्ताओं को सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए योगदान देने का आह्वान किया।

उद्घाटन समारोह का एक महत्वपूर्ण मोड़ स्मारक स्वागत-स्मृति (सोविनियर) का विमोचन था, जिसके बाद प्रो. खुरशीद आलम, ICAIM-2025 के संयोजक, ने धन्यवाद प्रस्तावन किया और आयोजन समिति, गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया। अंत में, समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

इस अवसर पर डॉ. भूमनेश कुमार (डीन, रिसर्च), डॉ. अन्विति गुप्ता, विभिन्न विभागों के प्रमुख, फैकल्टी सदस्य और छात्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने सहयोग और साझा सीखने की भावना को और भी मजबूती दी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।