एनबीसीसी अधिकारियों हेतु GLBITM का तीन दिवसीय प्रबंधन कार्यक्रम सम्पन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (20/11/2025): जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा 17–19 नवम्बर 2025 के बीच एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, एक नवरत्न पीएसयू, के वरिष्ठ एवं मिड-लेवल अधिकारियों के लिए “स्ट्रैटेजिक प्लानिंग एंड ऑर्गनाइज़ेशनल ग्रोथ” विषय पर तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को रणनीतिक प्रबंधन, संगठनात्मक उत्कृष्टता, अवसंरचना विकास, तकनीक-आधारित नवाचार और नेतृत्व पर गहन अंतर्दृष्टियाँ प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ prof. (डॉ.) प्रीति बजाज, निदेशक, GLBITM के स्वागत संबोधन से हुआ। मुख्य अतिथि अंजीव जैन, मुख्य वित्त अधिकारी एवं निदेशक (वित्त), NBCC (India) Ltd. ने रणनीतिक योजना की महत्ता पर अपने विचार साझा किए।
प्रो. वी.एन. बजपई, डीन — मैनेजमेंट स्टडीज़, ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ

तीन दिनों में आयोजित नौ सत्रों में निम्न विशेषज्ञों ने अपनी विशिष्ट जानकारी साझा की:

* डॉ. प्रवीण कुमार टी.आर., NICMAR – AI आधारित रणनीतिक विज़निंग
* प्रो. कनैया सिंह– सतत वित्त एवं ग्रीन बजटिंग
* प्रो. वी.एन. बजपई एवं डॉ. दुर्गेश अग्निहोत्री – ब्लू ओशन रणनीति
* हर्ष मिश्रा, एक्सेंचर – ऑपरेशनल एक्सीलेंस
* प्रो. बिश्वजीत कुमार पांडे – साइबर सुरक्षा
* प्रो. नीतू जैन, IIPA – सहयोगात्मक नेतृत्व
* राजीव भदौरिया– संगठनात्मक परिवर्तन प्रबंधन
* धीरज त्रिपाठी, रोस्मर्टा टेक्नोलॉजीज – नेतृत्व शैली एवं भावनात्मक बुद्धिमत्ता
* डॉ. पुनीत मोहन – आत्म-जागरूकता एवं अंतरव्यक्तिगत संवाद

यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) — SDG 9, SDG 12, SDG 16 और SDG 17 — के अनुरूप आयोजित किया गया।

समापन सत्र में कार्तिकय अग्रवाल, CEO, GL Bajaj Educational Institutions, तथा देबासिस सतापथी, CGM-HRM, NBCC (India) Ltd. सम्मिलित हुए। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता एवं उद्योग—शैक्षणिक सहयोग की सराहना की।

पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जी.एल. बजाज Educational Institutions,ने कहा: एनबीसीसी के साथ यह सहयोग हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके माध्यम से हम ऐसे नेताओं का निर्माण करना चाहते हैं जो रणनीतिक सोच और नैतिक मूल्यों के साथ देश के विकास में योगदान दे सकें।

डॉ. प्रीति बजाज, निदेशक, GLBITM, ने कहा: यह MDP अकादमिक ज्ञान और उद्योग की ज़रूरतों के बीच एक मजबूत सेतु स्थापित करता है। इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को टिकाऊ एवं परिवर्तनकारी विकास के लिए व्यवहारिक समाधान खोजने में सक्षम बनाया।”

यह तीन दिवसीय MDP, GLBITM की उच्च स्तरीय कार्यकारी शिक्षा, नवाचार आधारित अधिगम और उद्योग-अकादमिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। NBCC (India) Ltd. के साथ यह सहयोग भारत के भविष्य के अवसंरचना नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।