‘आप’ नेताओं को सीएम और पीएम आवास का सच दिखाने से रोका, स्विमिंग पूल और सोने के टॉयलेट के आरोप फर्जी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (08 जनवरी 2025): आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। बुधवार को “आप” के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया को साथ लेकर इन आवासों का सच दिखाने पहुंचे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

क्या है मामला?
भाजपा ने हाल के महीनों में दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में स्विमिंग पूल, सोने के टॉयलेट और मिनी बार जैसी सुविधाएं हैं। इन आरोपों का खंडन करते हुए “आप” ने मीडिया के जरिए आवास का निरीक्षण करने की पेशकश की। लेकिन जब पार्टी नेता और मीडिया वहां पहुंचे, तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।

‘आप’ का पलटवार
संजय सिंह ने कहा, “भाजपा ने झूठे आरोप लगाए कि सीएम आवास में लग्जरी सुविधाएं हैं। हमने मीडिया को लेकर सच दिखाने की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने हमें रोका। इससे साफ है कि वे झूठ बोल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास, जिसकी लागत 2700 करोड़ रुपये है, को भी मीडिया के सामने खोला जाना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने भाजपा को चुनौती दी थी कि सीएम और पीएम आवास जनता को दिखाएं। लेकिन भाजपा सच उजागर होने से डर रही है। प्रधानमंत्री आवास में करोड़ों के झूमर, महंगे कालीन और लाखों के पेन हैं, लेकिन उसे छिपाया जा रहा है।”

‘आप’ की मांग
आम आदमी पार्टी ने दोनों आवासों को जनता के लिए खोलने की मांग की है, ताकि देश को सच्चाई पता चल सके। पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा के झूठे आरोपों का जवाब सच्चाई के जरिए दिया जाएगा

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।