यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंसर-केयर उपकरण हब की तैयारी तेज, YEIDA बेंगलुरु में करेगा खास रोड शो
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/11/2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अपने मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर 28 को देश के सबसे बड़े कैंसर-केयर और हाई-एंड मेडिकल उपकरण निर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि भारत में आधुनिक ऑन्कोलॉजी मशीनों और एडवांस डायग्नोस्टिक सिस्टम का आयात कम हो और घरेलू स्तर पर बड़े पैमाने पर उत्पादन को बढ़ावा मिले।
बेंगलुरु में उद्योगों को लुभाने की रणनीति
18 नवंबर को बेंगलुरु में YEIDA की शीर्ष टीम मेडिकल टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों के साथ विशेष बैठक करेगी। सीईओ आर. के. सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और मेडिकल डिवाइसेस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EPC) के चेयरमैन प्रवीण मित्तल उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस मीटिंग में उन कंपनियों को पार्क में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो रेडियोथैरेपी मशीन, न्यूक्लियर इमेजिंग सिस्टम, PET-CT, MRI, ऑन्कोलॉजी डायग्नोस्टिक उपकरण और इंप्लांट्स बनाती हैं।
प्राधिकरण के अनुसार मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 101 औद्योगिक प्लॉट कंपनियों को आवंटित किए जा चुके हैं। हालांकि कैंसर उपकरण निर्माण से संबंधित केवल तीन छोटी यूनिटें ही उत्पादन कर रही हैं। YEIDA का मकसद है कि इस सेक्टर में बड़े और वैश्विक खिलाड़ियों को शामिल कर ‘कैंसर डिवाइसेस क्लस्टर’ विकसित किया जाए।
हाई-वैल्यू मेडिकल कैटेगरी को विशेष प्रोत्साहन
पार्क में जिन कैटेगरी को प्राथमिकता दी जा रही है, उनमें शामिल हैं—
कैंसर-केयर थेरेपी व डायग्नोस्टिक सिस्टम
CT, MRI, PET-CT जैसी हाई-एंड इमेजिंग तकनीक
कार्डियो-रेस्पिरेटरी, एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर इक्विपमेंट
ऑर्थोपेडिक, कार्डियक, न्यूरो और ऑन्कोलॉजी इंप्लांट
इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (IVD) डिवाइस
इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए YEIDA ने SGST रीइंबर्समेंट, सब्सिडी, EPF इंसेंटिव, स्किल डेवलपमेंट सपोर्ट और 100% स्टांप ड्यूटी छूट जैसे कई लाभों का पैकेज तैयार किया है। पार्क की सबसे बड़ी ताकत इसका रणनीतिक लोकेशन है—नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी, जिससे एक्सपोर्ट और लॉजिस्टिक्स लागत में भारी कमी आएगी।
जापान के प्रतिनिधि मंडल ने दिखाई रुचि
कुछ दिन पहले जापान के मेडिकल टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-28 स्थित पार्क का निरीक्षण किया। मेडिकल एक्सीलेंस जापान (MEJ) के सीईओ केनजी शिबुया के नेतृत्व में आए डेलीगेशन ने तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर, भविष्य की संभावनाओं और तकनीकी सहयोग के मॉडल पर विस्तृत चर्चा की।
YEIDA अधिकारियों ने 350 एकड़ में फैले इस पार्क का पूरा लेआउट, 90% से अधिक तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित हो रहे 500 एकड़ के प्रस्तावित ‘जापानी सिटी प्रोजेक्ट’ की जानकारी भी प्रस्तुत की। प्रतिनिधिमंडल ने इसे भारत में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग के नए केंद्र के रूप में देखा और संभावित निवेश के विकल्प तलाशे। YEIDA की यह पहल मेडिकल टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अगर आगामी बैठकों का सकारात्मक परिणाम मिला, तो सेक्टर-28 आने वाले वर्षों में देश का अग्रणी कैंसर-केयर और हाई-एंड मेडिकल इक्विपमेंट हब बन सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।