ITS डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में एड्स दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन

आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 02.12.2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार का मुख्य उद्देश्य एड्स से बचाव के तरीकों का अधिकतम प्रचार-प्रसार करना था। वेबिनार में संस्थान के सभी छात्रों और शिक्षकों सहित लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। वेबिनार संस्थान के ओरल पैथोलाॅजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान डेंटल काॅलेज, जयपुर के ओरल पैथोलाॅजी विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्षा डाॅ0 पूजा नरेन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ’’एड्स’’ के बारे में लोगों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की जरूरत है। डाॅ0 नरेन ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका के बाद आज सबसे ज्यादा एड्स के मरीज भारत में पाये जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए जरूरत इस बात की है कि ‘‘एड्स’’ होने के कारणों का वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए और जिस भी एड्स के रोगी की पहचान हो उसे तुरन्त इलाज हेतु सम्बंधित विशेषज्ञों के पास ले जाया जाए।

इस अवसर पर संस्थान के ओरल पैथोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 स्वाती चैधरी ने बताया कि सरकार के कई प्रयासों के बावजूद भारतवर्ष में बहुत कम एड्स के पीडित मरीज ही दवा का सेवन करते है। उन्होने वेबिनार में शामिल चिकित्सकों और विद्यार्थियों से अपील की कि ऐसे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए पे्ररित करें। डाॅ0 अरोरा ने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में भारतवर्ष में एड्स के मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी हुई है, एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर इसे और भी कम किया जा सकता है।

संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ सचित आनंद अरोरा ने अपने सम्बोधन में बहुधा समाज में यह भ्रांतियां है कि एड्स छूने से, किस करने से, किसी का झूठा खाने आदि से फैलता है जो कि सही नही है। एड्स असुरक्षित यौन सम्बंध से, संक्रमण खून चढाने से, सीरिंज से, तथा एड्स पीडित मंाॅ से नवजात शिशुओ को स्तनपान कराने से फैलता है। चलचित्र के माध्यम से एड्स से रोकथाम के बारे में समझाते हुए डाॅ0 अरोरा ने कहा कि चिकित्सक होने के कारण हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है कि इसके बारे में समाज को अधिक से अधिक जागरूक करें जिससे की एड्स के मरीजों को कम किया जा सके।

इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढ़ा ने कहा कि ओरल कैंसर के प्रारंभिक जाँच की सभी सुविधायें संस्थान में उपलब्ध है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।