डबल इंजन की सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कर रही है सतत प्रयास: CM Yogi Adityanath
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (13/11/2025): लोकनायक एवं ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ के शुभारंभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य की सभी अनुसूचित जनजाति बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत जनजातीय समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जनजातीय समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी नए अभियान के तहत भी विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिनमें थारू, विष्णु और भुक्सा जनजातियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत भुक्सा जनजाति के 815 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 145 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनवाड़ी केंद्र, मोबाइल टावर, मल्टीपर्पज केंद्र और वन धन केंद्र जैसी सुविधाएं भी स्थापित की जा रही हैं।
इस अभियान के तहत राज्य के 26 जनपदों के 47 विकासखंडों के 517 ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें सर्वाधिक ग्राम सोनभद्र (176), बलिया (61), ललितपुर (36), कुशीनगर और लखीमपुर खीरी (34-34), गाजीपुर (26) तथा मिर्जापुर (20) में चिन्हित किए गए हैं। कुल 15,517 जनजातीय परिवारों को इस योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।
सरकार द्वारा इन परिवारों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, विश्वकर्मा योजना और राशन कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सड़क, पुल, बिजली और जलापूर्ति जैसी आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि जनजातीय बस्तियां विकास की मुख्यधारा से पूर्ण रूप से जुड़ सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार जनजातीय समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह अभियान प्रदेश के जनजातीय समुदायों के लिए विकास की नई दिशा तय करेगा और आने वाले समय में ये क्षेत्र आत्मनिर्भरता व समग्र प्रगति के उदाहरण बनेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।