GRAP-III लागू: गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों के संचालन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (12/11/2025): राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 300 से ऊपर जाने के बाद Commission for Air Quality Management (CAQM) ने मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 से Graded Response Action Plan (GRAP) का Stage-III लागू कर दिया है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

कक्षा पाँच तक हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में होंगी कक्षाएं

CAQM के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों—दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर—में अब कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं “हाइब्रिड मोड” में संचालित की जाएंगी। इसका अर्थ है कि स्कूलों को बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराने होंगे। जहाँ ऑनलाइन व्यवस्था संभव है, वहाँ छात्र-छात्राएं और अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं।

प्रदूषण स्तर के मद्देनज़र एहतियाती कदम

जिला प्रशासन ने कहा है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि छोटे बच्चे वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों से कहा है कि वे तत्काल इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें और अभिभावकों को इसकी जानकारी दें।

अन्य जिलों में भी लागू करने पर विचार

CAQM ने यह भी स्पष्ट किया है कि एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी राज्य सरकारें चाहें तो कक्षा पाँच तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड शिक्षण व्यवस्था लागू कर सकती हैं। प्रशासन की अपील यही है कि, स्कूल इसमें पूरा सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान व शिक्षण प्रबंधन समिति प्रदूषण नियंत्रण के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें। साथ ही स्कूल परिसर में निर्माण कार्य, खुले में कूड़ा जलाना या प्रदूषण बढ़ाने वाली किसी भी गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए।

CAQM द्वारा जारी आदेश के अनुसार, GRAP की स्टेज-III तब लागू की जाती है जब वायु गुणवत्ता ‘Severe’ श्रेणी (AQI 400 से अधिक) में पहुँच जाती है या उसके निकट होती है। इसके तहत कई आपात कदम उठाए जाते हैं, जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक, औद्योगिक गतिविधियों की निगरानी, और ट्रैफिक प्रबंधन के साथ अब शिक्षा क्षेत्र में हाइब्रिड मॉडल भी शामिल है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।