ITS डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में भविष्य के दंत चिकित्सकों ने लिया सेवा और समर्पण का संकल्प
दिनांक 11 नवम्बर, 2025 को आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में व्हाइट कोट सेरेमनी और मेरिट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ मेडिकल साइंसेज़ एवं जीटीबी हाॅस्पिटल, नई दिल्ली की पीडोडाॅन्टिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डाॅ0 नमिता कालरा, आई0टी0एस0 द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा, सचिव बी0 के0 अरोरा, निदेशक पब्लिक रिलेशन श्री सुरेन्द्र सूद, संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ सचित आनंद अरोरा एवं डेंटल और मेडिकल विभागों के सभी विभागाध्यक्ष, संस्थान के सभी शिक्षकों के अतिरिक्त संस्थान में अध्ययनरत बी0डी0एस0 तृतीय वर्ष के सभी छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डाॅ0 नमिता कालरा ने कहा कि यह दिन प्रत्येक चिकित्सा छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। सफेद कोट केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सेवा, करूणा, और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस कोट को पहनते ही छात्र प्रण लेते हैं कि वे सदैव अपने रोगियों की देखभाल ईमानदारी और संवेदनशीलता से करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशा केवल ज्ञान का नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी प्रतीक है। डाॅ0 कालरा ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जहां से उनके पेशेवर यात्रा शुरू होती है। सफेछ कोट पहनना केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज के प्रति दायित्व का प्रतीक है। एक दंत चिकित्सक की असली पहचान उसके ज्ञान के साथ-साथ उसकी करूणा और ईमानदारी में निहित होती है।
ओथ सेरेमनी में संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ अरोरा ने विद्यार्थियों को क्लिनिकल कोड आॅफ कंडक्ट का पालन करने तथा मरीजों की सेवा में पूर्ण निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई और कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी केवल एक परिधान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। इसे पहनने के साथ ही विद्यार्थी एक नए सफर की शुरूआत करते हैं, जहां वे चिकित्सा सेवा को केवल पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के रूप में अपनाते हैं। सफेद कोट ईमानदारी, करूणा और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है, जो हर डाॅक्टर के व्यक्तित्व की पहचान बनता है। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए गर्व और संकल्प का दिन है, जो उन्हें एक संवेदनशील और जिम्मेदार दंत चिकित्सक बनने की दिशा में पेरित करता है।
व्हाइट कोट सेरेमनी के अवसर पर बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2023.24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने व्हाइट कोट सेरेमनी में उपस्थित सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सफेद कोट चिकित्सा पेशे की गरिमा, निष्ठा और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे हमेशा मानवता की सेवा को अपना सर्वोच्च लक्ष्य बनाएं और रोगियों के प्रति सहानभूति तथा संवेदनशीलता रखें।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।