दिल्ली में नई स्वास्थ्य क्रांति: हर मोहल्ले में खुलेंगे ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ – सीएम रेखा गुप्ता

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (09 नवंबर, 2025): मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ अभियान को राजधानी की नई स्वास्थ्य पहचान बताया। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा अब किराए के क्लिनिकों पर नहीं, बल्कि स्थायी और सुसज्जित केंद्रों से संचालित होगी।”

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) कार्यरत हैं, जबकि 187 नए केंद्रों का उद्घाटन दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘टाइम टू केयर’ (Time to Care) और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage – UHC) की दिशा में दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इन केंद्रों में ओपीडी सेवा, प्रयोगशाला जांच, मुफ्त दवाइयाँ, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी व असंचारी रोग प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन देखभाल और प्राथमिक दंत चिकित्सा जैसी व्यापक सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पूर्ववर्ती मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) की सीमाओं की तुलना में ये केंद्र आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित कर्मियों और बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्लीवासियों को सामान्य बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ उनके स्वास्थ्य साथी बन चुके हैं।”

उन्होंने बताया कि सभी केंद्र इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (IPHS) के अनुरूप बनाए गए हैं, जिनमें दवाओं से लेकर उपकरणों तक की एक समान व्यवस्था है। रेखा गुप्ता ने कहा कि “यह केवल स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की दिशा में नई संस्कृति की शुरुआत है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।