वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रशासन की कार्रवाई पर क्यों उठ रहे सवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Varanasi News (08 November 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले शहर में जबरदस्त तैयारियों का माहौल देखने को मिला। चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले इस कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने शहर की सड़कों को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जगह-जगह सफाई, फ्लाईओवरों पर रंग-रोगन, बैरिकेडिंग और सजावट से पूरा मार्ग दुल्हन की तरह सजा दिया गया। लेकिन इसी सजावट के बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने लोगों के मन में असहजता और सवाल दोनों पैदा कर दिए। प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग के किनारे मौजूद गरीबों की झोपड़ियों को कपड़ों और पर्दों से ढक दिया गया, ताकि यह दृश्य कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की नज़रों से ओझल रहे।

यह दृश्य वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उस सच्चाई को उजागर करता है जो अक्सर किसी बड़े सरकारी आयोजन के समय पर्दे के पीछे धकेल दी जाती है। प्रशासन ने जहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों को सजाने में लाखों रुपये खर्च किए, वहीं उन्हीं सड़कों पर रहने वाले गरीब परिवारों की बदहाली को छिपाने की कोशिश की गई। फटे कपड़ों में जीवन जीने वाले इन परिवारों की वास्तविकता को कुछ घंटों के लिए कपड़ों की दीवार के पीछे छिपा देना क्या देश की छवि को सुंदर बना देता है?

यह पूरा घटनाक्रम सरकारी व्यवस्था की सोच पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। आखिर क्यों हर बार किसी वीवीआईपी दौरे के दौरान गरीबों की बस्तियों को छिपाना प्रशासन की प्राथमिकता बन जाती है? क्या गरीबी दिखाना शर्म की बात है, या उसे मिटाने की जिम्मेदारी निभाना कठिन है? जिस प्रशासन के पास कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए फंड तत्काल जारी हो जाते हैं, वहीं गरीबों के घर, पानी, बिजली या रोजगार जैसी जरूरतों को पूरा करने में महीनों और वर्षों लग जाते हैं।

यह वाकया सिर्फ वाराणसी का नहीं, बल्कि उस मानसिकता का प्रतीक है जो दिखावे को वास्तविक विकास से ज्यादा महत्व देती है। अब वक्त है कि सरकारें और प्रशासन संवेदनशीलता के साथ काम करें—गरीबी को पर्दे से ढकने की नहीं, उसे जड़ से मिटाने की जरूरत है। जो पर्दे आज सड़क किनारे की झोपड़ियों पर डाले गए, वे सिर्फ कपड़े नहीं थे, बल्कि उन लाखों आवाज़ों पर डाले गए पर्दे थे जो अब भी अपने हिस्से की रोशनी, सम्मान और सुनवाई की प्रतीक्षा में हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।