दिल्ली में बड़ा फर्जीवाड़ा बेनकाब, CMO अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (04 November 2025): दिल्ली के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का अधिकारी बताकर गरीब मरीजों से ठगी करता था। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो एमसीडी के करोल बाग ज़ोन में बतौर माली कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था। पुलिस को मामला तब पता चला जब महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने सीएम ऑफिस को एक संदिग्ध पत्र की पुष्टि के लिए ईमेल भेजा। जांच में सामने आया कि वह पत्र पूरी तरह फर्जी था, जिसमें कई स्पेलिंग और फॉन्ट की गलतियाँ थीं।

फर्जी लेटरहेड बना ठगी का हथियार

डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया कि आरोपी सोनू मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर अस्पतालों से संपर्क करता था और गरीब मरीजों को फ्री इलाज का झांसा देता था। उसने सीएम ऑफिस के असली लेटर की एक कॉपी चोरी कर ली थी और उसी के आधार पर दर्जनों फर्जी लेटर तैयार किए। हर मरीज से वह ₹5,000 वसूलता था और खुद को ‘बलबीर सिंह राठी’ नामक अधिकारी बताता था। वह अस्पताल प्रशासन से फोन पर बात करके दबाव बनाता था कि मरीज को “सीएम ऑफिस से रिफर” किया गया है।

Google Translate से बनते थे फर्जी आदेश

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल करता था। वह Google Translate की मदद से मरीजों के नाम और जानकारी फर्जी लेटर में जोड़ता और फिर अस्पतालों को भेज देता। इस दौरान वह इंटरनेट से अस्पतालों के फोन नंबर निकालकर कॉल करता और “सीएम ऑफिस से बात कर रहा हूँ” कहकर धोखा देता था। उसकी इस चालाकी की वजह से कई गरीब मरीज उसकी बातों में आ गए और इलाज के नाम पर हजारों रुपये गंवा बैठे।

करोल बाग से तिलक नगर तक चला पीछा

फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की। तकनीकी निगरानी से पता चला कि उसका मोबाइल नंबर करोल बाग एमसीडी ऑफिस में सक्रिय था। जब टीम ने वहां छापा मारा तो आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन उसका बैग और बाइक वहीं छूट गए। बैग से कई फर्जी लेटर, नकली एमसीडी पहचान पत्र और सीएम ऑफिस के लेटरहेड मिले। इसके बाद ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने तिलक नगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत

पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, नकली पहचान पत्र, नकली नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं। फोन की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कई अस्पतालों से बातचीत कर मुफ्त इलाज की सिफारिश की थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी के साथ कोई और व्यक्ति भी इस ठगी नेटवर्क में शामिल था।

गरीबी से अपराध तक का सफर

हरियाणा के झज्जर निवासी सोनू का बचपन आर्थिक तंगी में बीता। पिता की मौत के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया और छोटे-मोटे काम करने लगा। 2023 में दिल्ली आकर एमसीडी में ठेके पर नौकरी पाई, लेकिन लालच ने उसे अपराध के रास्ते पर धकेल दिया। गरीब मरीजों की मजबूरी को उसने अपनी कमाई का जरिया बना लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।