ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय तकनीकी कार्निवल “वायटोब्लिट्ज़ 1.0” का आयोजन

आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग ने “वायटोब्लिट्ज़ 1.0” दो दिवसीय तकनीकी कार्निवल का आयोजन किया। यह कार्निवल छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सामुदायिक भावना का उत्सव था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रोग्रामिंग क्विज, आर्टिस्ट्री एरीना, हैकथॉन, एआई गेम्स जैसे तकनीकी इवेंट्स के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे बैंड परफॉर्मेंस, गायन, नृत्य, शायरी और अन्य रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पहले दिन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। यह कार्यक्रम आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. (डॉ.) मयंक गर्ग, सीएसई डीन प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, डॉ. संजय यादव (डीन, डीएसडब्ल्यू), डॉ. अंबिकापति (एचओडी, ईसीई), और डॉ. जया सिन्हा (एचओडी, सीएसई) की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इसके बाद प्रो. (डॉ.) मयंक गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं और छात्रों में प्रतियोगी भावना विकसित करते हैं।

इस कार्निवल के मुख्य आकर्षण “वायटोब्लिट्ज़ 1.0” के तहत आयोजित क्लैश-ए-थॉन हैकथॉन था, जिसे वायटो फ्लो क्लब ने आयोजित किया। यह इवेंट छात्रों, प्रोफेशनल्स और टेक्नोलॉजी के उत्साहियों को नवाचार और सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में आमंत्रित आईटीएस के पूर्व छात्र और गायक-संगीत निर्माता श्री रोहित चौधरी ने अपने बैंड “एक्सप्लोसिव डुओ” के साथ शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा छात्रों के नृत्य, गायन और शायरी ने दर्शकों को कार्यक्रम के अंत तक बांधे रखा।

दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए प्रतिभागियों को कैश प्राइज, गिफ्ट हैम्पर, प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।

कालेज समूह के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता अपितु उसे पाने के लिये दृढ़ संकल्प होना चाहिएl कार्यक्रम का समापन प्रो. घनश्याम यादव (एपी, सीएसई) और वायटो फ्लो क्लब के समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।