दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सियासत: बीजेपी और कांग्रेस के दो कद्दावर नेता आमने – सामने

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (02 November 2025): दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच बीजेपी नेता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश पर तीखा हमला बोला है। सिरसा ने कहा कि जयराम रमेश ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ मिलकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बदनाम करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है और खुद उन्हीं रिपोर्टों को ठीक से नहीं पढ़ रहा जिनका हवाला दे रहा है।

सिरसा ने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार की संस्था ‘कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट’ (CAQM) की रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि इस साल दिल्ली ने सबसे कम प्रदूषण स्तर (AQI) और सबसे अधिक ‘क्लीन एयर डेज़’ दर्ज किए हैं। उन्होंने दावा किया कि कोविड काल को छोड़ दें तो 2025 में अब तक के सर्वाधिक स्वच्छ हवा वाले दिन दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उस समय हासिल की गई जब दीपावली पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया और दिल्ली की मध्यम वर्गीय जनता को वाहन उपयोग के लिए अधिक समय दिया गया।

बीजेपी मंत्री ने संसद में पेश रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उस रिपोर्ट में कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं दिया गया था। बल्कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को और अधिक विस्तृत अध्ययन करने का निर्देश दिया गया था। सिरसा ने बताया कि इस दिशा में DPCC ने पर्यावरण विभाग और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर अध्ययन पूरा किया, जिससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ठोस जानकारी जुटाई जा सकी।

उन्होंने क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) प्रयोगों को लेकर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया। सिरसा ने कहा कि विशेषज्ञों ने भी माना है कि इस प्रक्रिया से प्रदूषण नियंत्रण में संभावनाएं हैं, और यह प्रयोग पूरी तरह वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार से अधिक सॉर्टी उड़ानों से एक करोड़ रुपये से कम लागत में उपयोगी वैज्ञानिक डेटा इकट्ठा किया गया है, जबकि ‘AAP’ सरकार ने पहले करोड़ों रुपये सिर्फ मीडिया प्रचार में खर्च कर दिए थे, जिनका कोई वैज्ञानिक लाभ नहीं हुआ।

सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग के प्रयोगों से यह निष्कर्ष निकला है कि चाहे वर्षा न भी हो, लेकिन इससे AQI में गिरावट दर्ज होती है। उन्होंने कहा कि कम आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) में भी हल्की वर्षा और प्रदूषण घटने के संकेत मिले हैं। इन प्रयोगों ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिल्ली में ‘इनवर्जन’ (वातावरणीय उलटाव) कैसे काम करता है और बादलों के गठन में किन तत्वों की भूमिका होती है।

अंत में सिरसा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली की सेवा के अवसर पर असफल रहे, वे आज वैज्ञानिक तथ्यों को जाने बिना बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य एक स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त दिल्ली बनाना है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सिरसा ने अपील की कि विरोधी दल पहले वैज्ञानिक पद्धति को समझें, फिर राजनीति करें।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली सरकार पर सर्दियों में क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) प्रयोग को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 34 करोड़ रुपये इस प्रयोग पर खर्च किए, जबकि इससे कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। रमेश ने याद दिलाया कि 5 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने स्पष्ट रूप से बताया था कि तीन प्रमुख एजेंसियों—एनसीटी की वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और भारतीय मौसम विभाग (IMD)—ने सर्दियों में क्लाउड सीडिंग के प्रयोग को अनुचित और अप्रभावी बताया था।

रमेश ने आगे कहा कि 31 अक्टूबर 2025 को आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंसेज ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की, जिसमें यह साफ कहा गया कि सर्दियों में क्लाउड सीडिंग से दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं होगा। रिपोर्ट में वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बताया गया कि इस तरह के प्रयोग मौसम की स्थिति, तापमान और नमी जैसे कारकों पर निर्भर करते हैं और दिल्ली जैसी घनी आबादी तथा सीमित नमी वाले क्षेत्र में यह कारगर नहीं हो सकता।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “क्लाउड सीडिंग” देखने में नाटकीय जरूर लगती है और इससे यह भ्रम पैदा होता है कि सरकार कुछ ठोस कर रही है, लेकिन जब वैज्ञानिक सर्वसम्मति इसकी प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल उठाती है, तो इस पर इतना भरोसा करना सिर्फ शीर्षक पाने की राजनीति है। रमेश ने कहा कि यदि सरकार को केवल “एक-दो दिन के लिए मामूली सुधार” दिखाना ही उद्देश्य था, तो यह जनता के साथ एक “क्रूर मज़ाक” है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।