दिल्ली में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन ARISE का शुभारंभ, छोटे व्यापारियों के लिए नई उम्मीद
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (31 October 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन ARISE (All India Retailers Initiative for Skilling and Entrepreneurship) का शुभारंभ किया। यह महत्वाकांक्षी पहल देशभर के लाखों छोटे व्यापारियों और रिटेल उद्यमियों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिशन न केवल व्यापारियों को सशक्त बनाएगा, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकी और प्रबंधन कौशल से भी जोड़ने का माध्यम बनेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ARISE मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “Vocal for Local” और “Skill India – Empower India” के संकल्प का सशक्त विस्तार है। इस पहल के तहत छोटे दुकानदारों और खुदरा व्यापार से जुड़े उद्यमियों को व्यवस्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण, डिजिटल साक्षरता और उद्यमशीलता मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय व्यापार को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप विकसित करना और उन्हें आधुनिक कारोबारी संस्कृति से जोड़ना है।
इस मिशन के तहत देशभर में 25 लाख से अधिक रिटेलर्स और छोटे दुकानदारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि व्यापारियों को आधुनिक तकनीकों जैसे डिजिटल भुगतान, ई-कॉमर्स एकीकरण, इन्वेंटरी प्रबंधन और ग्राहक सेवा से संबंधित कौशल सिखाए जाएंगे। इससे न केवल उनके व्यवसाय की दक्षता बढ़ेगी बल्कि उनकी आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जैसे महानगर में इस मिशन का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। राजधानी में लाखों रिटेलर्स हैं जो प्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशिक्षण के बाद व्यापारी समुदाय आज की प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था में अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा और विकास के नए मानक स्थापित करेगा।
इस अवसर पर चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल सहित व्यापार जगत के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ARISE पहल भारतीय खुदरा व्यापार को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो स्थानीय उद्यमिता को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे “रोजगार और आत्मनिर्भरता” की नई क्रांति बताया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।