“द लूटवालाज”: रिलायंस एडीए ग्रुप पर 28,874 करोड़ रुपए की कथित फर्जीवाड़े का खुलासा!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (31 अक्टूबर, 2025): देश के कॉरपोरेट जगत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कोबरा पोस्ट (Cobrapost) की नई जांच रिपोर्ट “The Lootwallahs: How Indian Business is Robbing Indians (Part-I)” के ज़रिए सामने आया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस एडीए ग्रुप (Reliance ADA Group) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निवेशकों से प्राप्त धन का दुरुपयोग करते हुए करीब ₹28,874 करोड़ रुपए का वित्तीय फर्जीवाड़ा किया।

कोबरा पोस्ट टीम द्वारा की गई फॉरेंसिक एनालिसिस (forensic analysis) में यह निष्कर्ष सामने आया कि ग्रुप की कई कंपनियों ने बैंकों और पब्लिक निवेशकों से लिए गए कर्ज को प्रमोटर-ग्रुप कंपनियों में siphon off (अनुचित रूप से स्थानांतरित) कर दिया। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि US$ 1.53 बिलियन (लगभग ₹12,800 करोड़ रुपए) की विदेशी धनराशि संदिग्ध तरीकों (dubious manner) से एडीए ग्रुप की कंपनियों में पहुँची।

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2006 में रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) में रखे गए liquid funds को बाद में Gourock Ventures नामक एक कंपनी में ट्रांसफर कर दिया गया, जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (British Virgin Islands) में स्थित है। इसके बाद शेष US$ 60 मिलियन की रकम भी सीधे उसी विदेशी कंपनी में भेज दी गई।

कोबरा पोस्ट का यह भी कहना है कि एक और external commercial borrowing (विदेशी वाणिज्यिक ऋण) के तहत US$ 150 मिलियन भारत लाए गए थे। इस रकम को एक अन्य पावर प्लांट में desulphurization process के लिए दिखाया गया, लेकिन भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इस लेन-देन पर संदेह जताते हुए Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत इसके compounding of offence की अर्जी को खारिज कर दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह कुल US$ 1535 मिलियन (लगभग ₹12,900 करोड़ रुपए) विभिन्न एडीए ग्रुप कंपनियों में “fraudulent manner” से पहुँचे। इस जालसाज़ी की प्रकृति न केवल तकनीकी रूप से जटिल और योजनाबद्ध बताई गई है, बल्कि इसमें साहसिक और निरंतर दोहराए जाने वाले वित्तीय लेन-देन की श्रृंखला ने इसे और भी गंभीर बना दिया है।

कोबरा पोस्ट का कहना है कि यह खुलासा “भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर में व्याप्त गहराई तक फैले सिस्टमेटिक फ्रॉड (systemic fraud)” की ओर संकेत करता है, जिसमें बड़े कारोबारी घरानों द्वारा public money का दुरुपयोग कर अपने स्वार्थ साधे गए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन कंपनियों की वित्तीय गतिविधियों में पारदर्शिता की भारी कमी रही और विदेशी फंडिंग के स्रोतों पर गंभीर सवाल उठते हैं।

हालांकि इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी कोबरा पोस्ट द्वारा जारी आधिकारिक बयान पर आधारित है, इसके तथ्यों की सटीकता की जिम्मेदारी टेन न्यूज नेटवर्क नहीं लेता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।