GREATER NOIDA News (26/10/2025): आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जिले में जनसुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा और दुर्घटनामुक्त आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ने रविवार को एक विस्तृत सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन एडवाइजरी जारी की है।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, भीड़भाड़ या असुरक्षित गतिविधि से बचना आवश्यक है। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षित घाटों पर ही पूजा-अर्चना करें और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चेतावनी दी है कि नदियों, तालाबों या जलाशयों के गहरे हिस्सों में न जाएं और नशे की हालत या थकान में पानी में उतरने से बचें। घाटों पर फिसलन और पानी की गहराई का ध्यान रखने, बच्चों व बुजुर्गों पर सतत निगरानी रखने, तथा किसी भी आपात स्थिति में 112 या स्थानीय नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है।अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल, गोताखोर टीम और स्वयंसेवक दल को तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
एडवाइजरी के अनुसार घाटों पर प्रवेश और निकास के मार्ग अलग-अलग रखे जाएंगे ताकि अव्यवस्था न हो। साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और रस्सी के सहारे सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन दल ने यह भी निर्देश दिया है कि हर घाट पर एम्बुलेंस, चिकित्सा टीम और फायर सर्विस चौकन्नी रहेगी। वहीं, लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर जनसंदेश और दिशा-निर्देशों का प्रसारण किया जाएगा। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि घाटों पर आतिशबाज़ी, अस्थायी दुकानें या किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाली गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है, सुरक्षा हमारी साझा ज़िम्मेदारी है। आइए, मिलकर मनाएं सुरक्षित और सुखद छठ महापर्व। इस एडवाइजरी को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की ओर से जनहित में जारी किया गया है। प्रशासन का कहना है कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करना तभी संभव है जब श्रद्धालु प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।