नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निरीक्षण: सीएम योगी बोले– ‘जेवर बनेगा विकास का नया केंद्र’
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (25 अक्टूबर 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) के शुभारंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के शुभारंभ (Inauguration) से पूर्व सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएं, ताकि उद्घाटन समारोह भव्य और ऐतिहासिक बन सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के संचालन से न केवल प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी, बल्कि यह पूरे उत्तर भारत के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा।

इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण जेवर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि विकास और परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर की जरूरतों को पूरा करते हुए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश और औद्योगिक प्रगति के नए युग में प्रवेश दिलाएगा।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि एयरपोर्ट के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके आसपास विकसित हो रहे औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक्स पार्क और पर्यटन केंद्र क्षेत्र की अर्थव्यवस्था (Economy) में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। अब क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए अपने गांव या जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि विकास अब जेवर के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के प्रयासों से आज जेवर भारत का नया विकास केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश के आर्थिक मानचित्र को बदलने जा रहा है, बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।