गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन, दिल्ली में क्या होगा खास?

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 अक्टूबर, 2025): श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को लेकर दिल्ली में तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा तथा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति में दिल्ली सचिवालय में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में इस ऐतिहासिक अवसर के लिए भव्य कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में केंद्र सरकार, पंजाबी अकादमी (Punjabi Academy) और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान की साक्षी रही है, और यह आयोजन उनकी शिक्षाओं, त्याग (Sacrifice) और मानवता (Humanity) के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस आयोजन को सर्वोच्च श्रद्धा, सांस्कृतिक गहराई और वैश्विक गरिमा (Dignity) के साथ संपन्न करेगी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) में गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर एक चेयर (Chair) स्थापित की जाएगी, जो उनके दर्शन और योगदान पर शोध को प्रोत्साहित करेगी। इसके साथ ही, गुरु तेग बहादुर अस्पताल (Hospital) के नवीनीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

लाल क़िले पर आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान की कथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। दिल्ली के सभी 11 जिलों में 11 मोबाइल वैनों के जरिए यह शो प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। इसके अतिरिक्त, लाल क़िले पर एक अस्थायी संग्रहालय (Temporary Museum) भी स्थापित किया जाएगा, जहाँ गुरु जी से संबंधित दुर्लभ चित्र, दस्तावेज़ और प्रदर्शनियाँ आम जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

बैठक में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएंगी। उन्होंने कहा, “यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को विश्व स्तर पर प्रसारित करने का अवसर बनेगा।”

कार्यक्रम श्रृंखला में 23 से 25 नवम्बर तक लाल क़िले पर कीर्तन दरबार (Kirtan Darbar) का आयोजन होगा, जबकि 25 नवम्बर को भव्य नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) निकाला जाएगा। इसके अलावा, गुरु जी के जीवन पर आधारित एक थीम सॉन्ग (Theme Song) और कॉफी टेबल बुक (Coffee Table Book) भी जारी की जाएगी।

अंत में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक एकता (Spiritual Unity) और सहिष्णुता का उत्सव है। उन्होंने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का त्याग हमें यह सिखाता है कि धर्म, मानवता और सत्य के लिए संघर्ष ही भारतीय संस्कृति की आत्मा है।”


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।