धनतेरस पर रिटेल रिकॉर्ड: 1 लाख करोड़ का व्यापार, सोना-चाँदी की बिक्री में जबरदस्त उछाल

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18 अक्टूबर 2025): देशभर में धनतेरस के शुभ अवसर पर इस बार रिटेल बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस वर्ष धनतेरस पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये का कुल व्यापार हुआ, जिसमें से 60 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का सोना–चाँदी कारोबार (Gold-Silver Trade) रहा। केवल दिल्ली में ही सर्राफा बाजारों में 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की गई।

सीएआईटी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने बताया कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को भगवान धनवंतरि के प्रकट होने की स्मृति में मनाया जाने वाला धनतेरस इस बार आर्थिक दृष्टि से ऐतिहासिक साबित हुआ। उन्होंने कहा, “धनतेरस पर देशभर के बाजारों में सोना-चाँदी के साथ बर्तन, रसोई उपकरण (Kitchen Appliances), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), पूजन सामग्री और स्वदेशी वस्तुओं (Swadeshi Goods) की जबरदस्त मांग देखने को मिली।”

एआईजेजीएफ (All India Jewellers and Goldsmith Federation) के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा (Pankaj Arora) ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सोना-चाँदी की बिक्री में करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जहां सोने का भाव ₹80,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹1,30,000 तक पहुंच गया, वहीं चाँदी ₹98,000 प्रति किलो से बढ़कर ₹1,80,000 के पार हो गई। बावजूद इसके, ग्राहकों ने हल्के वजन के गहनों और सिक्कों की बड़ी मात्रा में खरीदारी की।

खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष बर्तन एवं रसोई सामान में 15 हज़ार करोड़, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल वस्तुओं में 10 हज़ार करोड़, सजावट और पूजन सामग्री में 3 हज़ार करोड़, तथा वस्त्र, मिठाई, वाहन और अन्य वस्तुओं में 12 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि व्यापार में यह बढ़ोतरी जीएसटी दरों में कमी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान का परिणाम है। उपभोक्ता अब स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे देश के छोटे व्यापारियों और निर्माताओं को सीधा लाभ हुआ है।

खंडेलवाल ने कहा, “धनतेरस अब केवल खरीदारी का पर्व नहीं, बल्कि यह आस्था, समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक बन गया है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।