दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: ग्रैप-1 चरण तत्काल प्रभाव से लागू
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (14 October 2025): दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रैप (Graded Response Action Plan) के पहले चरण (Stage-I) को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है। 14 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो ‘Poor Category’ में आता है। आयोग ने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है, इसलिए प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रारंभिक कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त निर्देश जारी
आयोग ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि ग्रैप-1 के तहत निर्धारित सभी उपायों को सख्ती से लागू किया जाए ताकि वायु गुणवत्ता और न बिगड़े। इसमें निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, सड़क किनारे कचरा जलाने पर रोक, और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन की निगरानी जैसे कदम शामिल हैं। आयोग ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें और अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें।
योगेन्द्र चंदोलिया ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना
भाजपा नेता योगेन्द्र चंदोलिया ने ग्रैप लागू होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ग्रैप-1 लागू हो गया है। दिल्ली में पिछले 11 सालों से हम इस मुद्दे को उठा रहे थे। अगर पुरानी सरकार ने समय पर काम किया होता, तो आज प्रदूषण की स्थिति इतनी भयावह नहीं होती।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब इस समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रही है और आने वाले दो वर्षों में सुधार दिखाई देगा।
‘पुरानी सरकार की लापरवाही से बिगड़ी स्थिति’
चंदोलिया ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को जिस स्थिति में छोड़ा, उसे सुधारने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, “जैसी दिल्ली हमें मिली है उसे ठीक करने में कम से कम दो साल लगेंगे। पुरानी सरकार ने काम पर ध्यान नहीं दिया, वे सिर्फ बयानबाज़ी करते रहे। अब जो बीमारी उन्होंने छोड़ी है, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है और हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।”
बारिश से राहत नहीं, नई चुनौती सामने
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि इस बार बारिश की वजह से कुछ हद तक प्रदूषण कम हुआ है, लेकिन इससे नई समस्याएँ भी पैदा हुई हैं। उन्होंने बताया कि “बारिश से सड़कें और निर्माण स्थल पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे धूल और मिट्टी दोबारा प्रदूषण बढ़ाती है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल तक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक ठोस रूपरेखा के तहत काम किया जाएगा ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ हवा मिल सके।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।