भारतीय हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स को रूस को संभावित बाजार के रूप में देखना चाहिए: डॉ राकेश कुमार, चेयरमैन, IEML

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (13 October 2025): ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट (EPCH) द्वारा आयोजित 60th IHGF Delhi Fair 2025 सोमवार, 13 अक्टूबर को भव्य रूप से उद्घाटित हुआ। इस आयोजन ने न केवल भारत की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया, बल्कि वैश्विक व्यापार जगत में भारतीय उद्यमियों के लिए नए अवसर भी खोले। इस विशेष मौके पर स्पेशल गेस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट और फिल्म प्रोड्यूसर तरुण राठी ने भाग लिया।

इस अवसर पर इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार के फेयर में देशभर के 3,250 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं और EPCH के 11,000 सदस्य इस विशाल आयोजन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय हस्तशिल्पकारों को अब रूस को एक बड़े संभावित बाजार के रूप में गंभीरता से देखना चाहिए। उन्होंने कहा, “अब समय है कि हम नए बाजारों की ओर बढ़ें, क्योंकि रूस हमें खुले दिल से आमंत्रित कर रहा है। वहां हमारे राष्ट्रीय साझेदार मौजूद हैं और यह व्यापार विस्तार का उपयुक्त समय है।”

डॉ. राकेश कुमार ने आगे कहा कि यह 60वां फेयर भारत के हस्तशिल्प उद्योग की एक नई पीढ़ी की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फेयर का स्वरूप भले ही बड़ा हो गया हो, लेकिन इसकी ऊर्जा और नवाचार आज भी युवा हैं। उन्होंने फेयर की सफलता का श्रेय EPCH के डायनेमिक चेयरमैन नीरज खन्ना को देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में एक्सपो मार्ट ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खुद को पुनर्परिभाषित किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में यूरोप में आयोजित विभिन्न ट्रेड फेयर में भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पाया कि विश्व बाजार में मंदी के बावजूद भारत का हस्तशिल्प सेक्टर नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पादों को लेकर अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का उत्साह बढ़ा है और यह आयोजन विश्व को यह संदेश देता है कि “इंडिया इज़ रेडी टू लीड द न्यू जियो-इकोनॉमिक एरा।” डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस बार फेयर में अनुभवी वरिष्ठ सदस्यों के साथ युवा नेतृत्व जैसे सागर मेहता और मोहित चोपड़ा जैसे ऊर्जावान युवा चेहरों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “हम ‘गोल्डन मेंबर’ और नई पीढ़ी के बीच सहयोग की परंपरा स्थापित कर रहे हैं ताकि आने वाले 20 वर्षों में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग और अधिक सशक्त बन सके।”

इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन ने यह भी कहा कि आज व्यापारिक परिवेश तेजी से बदल रहा है, और इसलिए कारोबारी मॉडल और वितरण प्रणाली में भी बदलाव जरूरी है। उन्होंने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट और EPCH मिलकर एक्सपो बाज़ार के कैश एंड कैरी मॉडल को आगे बढ़ा रहे हैं, जो घरेलू बाजार में एक नई क्रांति साबित होगा। इसी तरह का मॉडल अब अमेरिका, यूरोप और रूस जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लागू किया जाएगा, जिससे भारतीय उत्पादों की वैश्विक पहुंच और मजबूत होगी।

समापन में, डॉ. राकेश कुमार ने सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और आगंतुकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह फेयर भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।