सलोनी मल्होत्रा बनीं मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025: महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित उनकी प्रेरक यात्रा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater Noida News (11 अक्टूबर 2025): मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 (Mrs. World International 2025) का खिताब जीतने वाली और स्टूडियो बाय सलोनी (Studio By Saloni) की संस्थापक सलोनी मल्होत्रा (Saloni Malhotra) ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों, संघर्षों और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि यह ताज उनके लिए केवल एक सम्मान नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है।

Q. मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 का ताज जीतने के बाद इंडिया को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेजेंट करके आपको कैसा लगा?

सलोनी मल्होत्रा ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह पल मेरे लिए बेहद सौभाग्यशाली है। ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सारे सपने सच हो गए हैं। I am on the top of the world! यह केवल एक टाइटल नहीं बल्कि जिम्मेदारी की शुरुआत है। इस मंच के माध्यम से मैं अब पहले से अधिक महिलाओं तक पहुंचना चाहती हूं। पहले मैं करीब 40–50 महिलाओं के साथ काम कर पाती थी, लेकिन अब मेरा लक्ष्य हजारों महिलाओं तक इस पहल को पहुंचाने का है।”

Q. इस फैशन शो में आकर आपको कैसा लगा, और क्या इसके जरिए आप अधिक महिलाओं तक पहुंचने की कोशिश करेंगी?

उन्होंने कहा, “आज का फैशन शो मेरे लिए बहुत खास था। डिजाइनर निकिता मैसालकर और महिमा महाजन — दोनों ने अद्भुत कलेक्शन पेश किया। महिमा ने एलिगेंस और मॉडर्निटी को खूबसूरती से जोड़ा, वहीं निकिता के आउटफिट्स बेहद इनोवेटिव लगे। मैं चाहती हूं कि इंडियन कल्चर को इसी तरह वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाया जाए और हर महिला अपने सपनों को साकार करे।”

Q. समाज के दबाव में कई महिलाएं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पातीं, आपके जीवन में क्या चुनौतियाँ आईं?

सलोनी ने कहा, “यह सच है कि महिलाओं में असीम शक्ति है, लेकिन समाज के दबाव में हम कई बार अपनी ताकत को भूल जाते हैं। मैं चाहती हूं कि मेरा उदाहरण उन महिलाओं के लिए प्रेरणा बने जो अपने दायरे से बाहर निकलने से डरती हैं। मेरा खुद का बिजनेस है, फिर भी मैंने समाजसेवा को प्राथमिकता दी। यह अवार्ड उन्हीं महिलाओं के नाम है जो अपनी आवाज उठाना और अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं।”

Q. सोशल वर्क और करियर को साथ लेकर चलना कितना मुश्किल रहा?

उन्होंने कहा, “It is all about time management. अगर चाह है तो राह मिल ही जाती है। घर, परिवार और बिजनेस संभालने के साथ अगर आप समाज के लिए कुछ करते हैं, तो वही आपकी असली पहचान है। असली क्वीन वही है जो दूसरों के लिए कुछ करती है। इसलिए मैं हमेशा टाइम मैनेजमेंट और प्रायोरिटीज पर ध्यान देती हूं।”

Q. आपके ट्रेनिंग सेंटर में क्या रिस्पांस मिल रहा है?

“बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है,” सलोनी ने बताया। “अब महिलाएं सिर्फ सिलाई-कढ़ाई नहीं, बल्कि फैशन डिजाइनिंग के टेक्निकल पहलुओं में भी रुचि ले रही हैं। मैं इंग्लिश के साथ हिंदी में भी ट्रेनिंग देती हूं ताकि सबको अच्छे से समझ आए। पहले मैं दो केंद्रों में काम करती थी, अब मुझे 100 से अधिक केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है — उनका सिलेबस अपडेट करना और काम की प्रगति पर नजर रखना। यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है।”

Q. आगे के लिए आपके फ्यूचर प्लान क्या हैं?

उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाऊं। मेरा मानना है कि अगर स्किल है तो कॉन्फिडेंस अपने आप आता है, और कॉन्फिडेंस के साथ कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। मैं चाहती हूं कि हर महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने समुदाय के लिए प्रेरणा बने।”

Q. अपने अब तक की सफलता का श्रेय किसे देंगी?

“सबसे पहले ऊपरवाले को धन्यवाद दूंगी,” उन्होंने कहा। “फिर मेरे माता-पिता, पति और बच्चों को — जिन्होंने हर कदम पर साथ दिया। परिवार और दोस्तों के सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था।”

Q. आप समाज को क्या संदेश देना चाहेंगी?

सलोनी मल्होत्रा ने कहा, “मैं सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि कोई न कोई स्किल जरूर सीखें। चाहे फैशन डिजाइनिंग हो या कुछ और, जो भी आपको पसंद हो। आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है। खुद पर भरोसा रखें, खुद को कम न समझें और अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी पहचान बनाएं।”

सलोनी मल्होत्रा की यह कहानी सिर्फ एक ब्यूटी टाइटल की नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और सशक्तिकरण की प्रेरक यात्रा है। मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 के रूप में वे अब हजारों महिलाओं के लिए आशा और आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।