बीजेपी की बिहार रणनीति: बूथ से लेकर वार रूम तक फुल तैनाती
रंजन अभिषेक , संवाददाता, टेन न्यूज नेटवर्क
Bihar News (11 October 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। पार्टी का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व बूथ स्तर से लेकर संसदीय क्षेत्रों तक एक विस्तृत तैनाती योजना पर काम कर रहा है। शीर्ष नेतृत्व का संदेश स्पष्ट है — बिहार अगला बड़ा चुनावी युद्धक्षेत्र है, और राज्य में पार्टी की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ, हर निर्वाचन क्षेत्र और हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम होगी।
माइक्रो-मैनेजमेंट और जमीनी तैनाती पर फोकस
बीजेपी ने अपने नेताओं को बूथ स्तर तक तैनात कर दिया है। केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं। गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बिहार भेजा गया है। ये टीमें जमीनी स्तर पर बूथों को मज़बूत कर रही हैं, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर रही हैं और मतदाताओं के बीच समर्थन जुटा रही हैं।
पार्टी का संगठनात्मक ढांचा इस तरह बनाया गया है कि प्रत्येक मंडल और जिला, एक संसदीय क्षेत्र प्रभारी को रिपोर्ट करे जो केंद्रीय चुनाव प्रबंधकों से समन्वय बनाए रखे।
हाईटेक वॉर रूम से चुनावी कमान
पटना में बीजेपी ने एक हाईटेक मीडिया वॉर रूम स्थापित किया है, जहाँ से चुनावी गतिविधियों की निगरानी और रणनीति लागू की जा रही है। यह वॉर रूम केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई के बीच संपर्क सेतु की भूमिका निभा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, करीब 50 वरिष्ठ नेता पहले से बिहार में सक्रिय हैं, जबकि बाकी टीमें अगले दस दिनों में पहुँच जाएंगी। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी टीमें दिवाली तक राज्य में ही रहेंगी, बिना किसी अवकाश के, जो पार्टी की चुनावी गंभीरता को दर्शाता है।
प्रमुख नेताओं को मिली अहम ज़िम्मेदारियाँ
केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को 87 विधानसभा सीटों वाले 14 लोकसभा क्षेत्रों की देखरेख सौंपी गई है। वहीं, सी.आर. पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य 13–13 लोकसभा क्षेत्रों का प्रबंधन करेंगे। पाटिल के अधीन कटिहार, पूर्णिया, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, सुपौल, नवादा और खगड़िया जैसे जिले आएंगे। मौर्य के अधीन पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सारण, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, वैशाली, बक्सर और वाल्मिकीनगर जैसे निर्वाचन क्षेत्र होंगे।
संसदीय क्षेत्र प्रभारियों की सूची और जिम्मेदारी
पश्चिम चंपारण की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दी गई है, जबकि शिवहर में राजकुमार चाहर, किशनगंज में मोहित बेनीवाल और दरभंगा में उपेंद्र तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगम लाल गुप्ता मुजफ्फरपुर, विनोद सोनकर सीवान, रेखा वर्मा पटना साहिब, सुब्रत पाठक उजियारपुर, सतीश गौतम बक्सर, सतीश द्विवेदी हाजीपुर, राघव लखनपाल जहानाबाद और डॉ महेश शर्मा औरंगाबाद का प्रभार संभालेंगे।

मिथिलांचल और सीमांचल पर भी विशेष नजर
मिथिलांचल क्षेत्र में डॉ. भोला सिंह को मधुबनी, संजय गंगवार को झंझारपुर और देवरिया के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जमुई का प्रभार सौंपा गया है। सीमांचल के संवेदनशील इलाकों में रमेश बिधूड़ी को पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है। इन क्षेत्रों को रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां जातीय और सामाजिक समीकरण निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
ज़मीनी टीमों की मजबूत उपस्थिति
जमीनी स्तर पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पंकज चौधरी, सांसद भोला सिंह, बीडी शर्मा, सतीश गौतम, कमलजीत सहरावत और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार सक्रिय हैं। मध्यप्रदेश के नेता बीडी शर्मा, अनिल फिरोजिया और विश्वास सारंगी भी अभियान में योगदान दे रहे हैं। पार्टी का कहना है कि इस बार का चुनाव केवल प्रचार का नहीं बल्कि संगठन की एकजुट शक्ति के प्रदर्शन का भी होगा।
चुनावी गीत से जोश भरने की तैयारी
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना आधिकारिक चुनावी गीत ‘गरीबन के पीएम आवत बानी…’ जारी किया है। यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और गरीबों के जीवन में आए बदलाव को दर्शाता है। पार्टी को उम्मीद है कि यह गीत बिहार के गांव-गांव में चुनावी माहौल को ऊर्जावान बनाएगा।
निष्कर्ष: जीत के लिए संगठन की पूरी ताकत मैदान में
बीजेपी ने जिस पैमाने पर केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बिहार में तैनात किया है, उससे यह साफ संकेत मिलता है कि पार्टी इस चुनाव को प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रही है। बूथ से लेकर वॉर रूम तक, संगठन की पूरी ताकत बिहार की धरती पर उतर चुकी है — लक्ष्य स्पष्ट है, बिहार में सत्ता की वापसी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।