न्यू मोती बाग बनी एनडीएमसी की पाँचवीं “अनुपम कॉलोनी”, सतत और आत्मनिर्भर अपशिष्ट प्रबंधन का उदाहरण
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (09 अक्टूबर 2025): नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने आज न्यू मोती बाग को एनडीएमसी क्षेत्र की पाँचवीं “अनुपम कॉलोनी” घोषित किया। न्यू मोती बाग एक आवासीय परिसर है, जिसने सतत और आत्मनिर्भर अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए एक आदर्श के रूप में पहचान बनाई है।
न्यू मोती बाग ने 100% कचरे के स्रोत पर पृथक्करण (सेग्रिगेशन) को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक परिवार जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। कॉलोनी ने एक पूर्णतः एकीकृत वृत्ताकार अपशिष्ट प्रबंधन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है, जहाँ परिसर के भीतर सभी प्रकार के कचरे का वैज्ञानिक रूप से प्रसंस्करण और पुन: उपयोग किया जाता है।
इस अवसर पर एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर नई दिल्ली के एनडीएमसी दृष्टिकोण को साकार करने में निवासियों और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सहयोग और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने बताया कि नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने और जिम्मेदार निपटान प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए कॉलोनी में एक आरआरआर (Reduce, Reuse, Recycle) केंद्र स्थापित किया गया है, जहाँ निवासी पुराने कपड़े, किताबें और घरेलू सामान जैसी वस्तुएँ दान कर सकते हैं ताकि उनका पुन: उपयोग हो सके। इसके अलावा, प्लास्टिक की बोतलों के पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलोनी में प्लास्टिक वेस्ट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है, जिससे स्रोत पर ही कचरे के पृथक्करण और रीसाइक्लिंग की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
चंद्रा ने आगे बताया कि इन सुविधाओं के संचालन में लगे कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के योगदान के सम्मान में उन्हें मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे उद्घाटन समारोह में उत्सव और कृतज्ञता का माहौल बना।

कॉलोनी में उत्पन्न होने वाले गीले कचरे को ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर (OWC) के माध्यम से खाद में बदला जाता है, जिसका उपयोग कॉलोनी के पार्कों और हरित क्षेत्रों के रखरखाव में किया जाता है। वहीं, बागवानी कचरे जैसे सूखे पत्तों और छंटाई के अवशेषों को ब्रिकेट्स (Briquettes) में परिवर्तित किया जाता है, जिससे “कचरे से संपत्ति” बनाने का आदर्श उदाहरण स्थापित होता है। सूखे कचरे को इन-हाउस मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) में छांटा जाता है, जिससे कचरे के कुशल पृथक्करण और पुनर्चक्रण को सुनिश्चित किया जाता है।
सिर्फ अपशिष्ट प्रबंधन ही नहीं, न्यू मोती बाग कॉलोनी ने अन्य सतत विकास पहलों को भी अपनाया है। यहाँ वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rainwater Harvesting) और जल पुनर्चक्रण के लिए ऑन-साइट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) भी स्थापित किया गया है, जिससे यह कॉलोनी एक “सतत कॉलोनी” का सच्चा उदाहरण बन गई है।
एनडीएमसी के मिशन के तहत, न्यू मोती बाग को “अनुपम कॉलोनी” घोषित किए जाने से परिषद का लक्ष्य और भी सशक्त हुआ है — ऐसी आदर्श कॉलोनियाँ विकसित करना जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सतत जीवनशैली को प्रेरित करें तथा नई दिल्ली को एक आदर्श राजधानी शहर के रूप में स्थापित करने के विजन को आगे बढ़ाएँ।

एनडीएमसी ने न्यू मोती बाग के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), विशेष रूप से सुधांशु पांडे, सेवानिवृत्त आईएएस, सचिव (स्थानीय आरडब्ल्यूए), के समर्पित प्रयासों और सहयोग की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने कॉलोनी को शहरी स्थिरता के आदर्श में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इससे पहले एनडीएमसी चार आवासीय परिसरों — डी-1, डी-2 और सत्य सदन ऑफिसर्स फ्लैट्स, भारती नगर, आराधना (बर्मा शेल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड) और बापू धाम — को “अनुपम कॉलोनी” का दर्जा दे चुकी है। न्यू मोती बाग के शामिल होने से अब ये पाँचों कॉलोनियाँ एनडीएमसी की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता की पहचान बन गई हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।