ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 12 अवैध ठेली-पटरी जब्त
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (06/10/2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी ठेली-पटरी और अस्थायी दुकानों को हटाते हुए 12 ठेलियों को जब्त कर लिया गया।
अर्बन सर्विसेज विभाग (Urban Service Department) द्वारा की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने किया। उनके साथ मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता और पूरी विभागीय टीम मौजूद रही। अभियान चार मूर्ति चौक से लेकर एक मूर्ति चौक तक चलाया गया, जहां लंबे समय से खोखा, झुग्गी और अस्थायी पटरी बाजारों के कारण यातायात बाधित हो रहा था।
प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़कों पर कब्जा जमाकर लगाई गई ठेली-पटरी न केवल ट्रैफिक को बाधित करती हैं बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बनती हैं। सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई ताकि आम नागरिकों को सुगम यातायात मिल सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, प्राधिकरण का अभियान एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा। भविष्य में भी इस तरह की अवैध ठेली-पटरी और अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कदम से सड़कों पर आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं, प्राधिकरण का दावा है कि इस तरह की कार्यवाही से शहर का सौंदर्यीकरण भी सुनिश्चित होगा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को बेहतर शहरी व्यवस्था मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।