दिल्ली में पहला ‘ट्रस्ट एंड सेफ्टी फेस्टिवल’: सुरक्षित डिजिटल दुनिया की राह पर वैश्विक विमर्श

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (03/10/2025): भारत की राजधानी दिल्ली अक्टूबर 2025 में एक ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी करने जा रही है। सेंटर फॉर सोशल रिसर्च और ट्रस्ट एंड सेफ्टी फोरम के संयुक्त तत्वावधान में 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाला “इंडिया ट्रस्ट एंड सेफ्टी फेस्टिवल” देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर डिजिटल सुरक्षा और तकनीकी नीति (Tech Policy) को नया आयाम देगा।

कार्यक्रम को विदेश मंत्रालय (MEA), महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY) का समर्थन प्राप्त है। खास बात यह है कि यह आयोजन AI Impact Summit 2026 का आधिकारिक Pre-Summit Event भी है। इस वर्ष का मुख्य विषय “AI: Innovation and Empowerment” रखा गया है।

दो दिवसीय महोत्सव में उद्योग जगत, सिविल सोसाइटी, अकादमिक क्षेत्र और सरकार से जुड़े विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे। चर्चाओं का फोकस डिजिटल खतरों (Digital Harms), AI द्वारा निर्मित कंटेंट, non-consensual intimate images से पीड़ितों के समर्थन, युवाओं की ऑनलाइन सुरक्षा (Youth Protection), और ऑनलाइन फ्रॉड व स्कैम्स पर रहेगा।

उत्सव के प्रमुख themes में शामिल हैं: AI Governance & Regulation, Child Safety, Gender Rights & Digital Empowerment, Online Scams, Mental Health & Well-being, तथा Industry-led Innovations & Research. आयोजकों का कहना है कि यह मंच “Shared Learning” और Best Practices के ज़रिए डिजिटल भरोसे और सुरक्षा (Trust & Safety) को नई दिशा देगा।

भारत का tech-policy sector आज वैश्विक प्रभाव रखता है और यह महोत्सव उसकी नेतृत्वकारी भूमिका को और मज़बूत करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।