दशहरा से दीपावली तक गंगाजल सप्लाई बंद, नोएडा-गाजियाबाद में पेयजल संकट
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (02/10/2025): दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की वार्षिक सफाई के चलते गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों में पानी की कमी की संभावना जताई जा रही है।
हरिद्वार से गंगनहर में पानी की आपूर्ति दो अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरी तरह बंद रहेगी। गंगनहर के एक्सईएन विकास त्यागी ने बताया कि यह बंदी हर साल तय समय पर की जाती है ताकि नहर की सफाई और मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पहले ही सूचना भेज दी गई है।
नोएडा प्राधिकरण ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस दौरान पानी की सप्लाई वैकल्पिक स्रोतों से जारी रहेगी। महाप्रबंधक आरपी सिंह के अनुसार, शहर में मौजूद 10 रैनीवेल और लगभग 300 ट्यूबवेल के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, “नोएडा में प्रतिदिन 406 एमएलडी पानी की खपत होती है, जिसमें से करीब 240 एमएलडी गंगाजल से आता है। गंगाजल बंद होने की अवधि में रेनीवेल और बोरवेल के जरिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।”
फिर भी, ऊंची इमारतों (हाइराइज सोसाइटियों) और पुराने सेक्टरों में दबाव की समस्या बढ़ सकती है। हर साल की तरह इस बार भी सेक्टर-12, सेक्टर-20 और अन्य पुराने इलाकों में जलसंकट की संभावना जताई जा रही है। ऐसे इलाकों में प्राधिकरण की ओर से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को परेशानी न हो।
विशेषज्ञों का मानना है कि गंगाजल सप्लाई बंद होने का असर साफ दिखाई देगा, खासकर उन जगहों पर जहां पहले से ही प्रेशर की दिक्कत रहती है। वहीं, स्थानीय निवासी भी उम्मीद कर रहे हैं कि प्राधिकरण समय रहते पर्याप्त टैंकर और सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराए ताकि त्योहारों के समय पानी की कमी का संकट न गहराए।
क्या है व्यवस्था:
गंगाजल सप्लाई 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बंद रहेगी।
10 रैनीवेल और 300 ट्यूबवेल से पानी आपूर्ति जारी रहेगी।
नोएडा की दैनिक जरूरत: 406 एमएलडी पानी।
गंगाजल से 240 एमएलडी, शेष रैनीवेल व बोरवेल से।
पुराने सेक्टर और हाइराइज सोसाइटियों में टैंकरों से जल आपूर्ति।
त्योहारों के बीच पानी की खपत भी सामान्य से ज्यादा होती है। ऐसे में सभी की निगाहें प्राधिकरण की तैयारी और वैकल्पिक व्यवस्था पर टिकी रहेंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।