UPITS 2025 का चौथा दिन: खादी, कौशल और युवा उद्यमिता के नाम – भव्य पुरस्कार समारोह
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (28/09/2025): यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का चौथा दिन कौशल विकास, खादी के महत्व और युवा उद्यमिता के सशक्तिकरण को समर्पित रहा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस भव्य आयोजन में दर्शकों की रिकॉर्ड तोड़ मौजूदगी रही। कुल 1,34,938 विज़िटर्स पहुंचे, जिनमें 36,307 बी2बी और 98,631 बी2सी आगंतुक शामिल रहे। इसके साथ ही पहले चार दिनों में कुल 4,00,467 लोग इस ट्रेड शो का हिस्सा बन चुके हैं।
खादी और आत्मनिर्भरता पर विशेष संबोधन
दिन की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा व वस्त्र मंत्री श्री राकेश सचान के प्रेरणादायी संबोधन से हुई। उन्होंने कहा, खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। आज प्रदेश की एमएसएमई और ओडीओपी नीतियाँ परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए हमारे बुनकरों, शिल्पकारों और उद्यमियों को वैश्विक पहचान दिला रही हैं। यूपीआईटीएस इसी सोच का साकार रूप है।
उद्योग-शिक्षा साझेदारी पर विमर्श
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) की पहल पर “कौशल विकास हेतु उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल” विषय पर उच्चस्तरीय पैनल चर्चा आयोजित हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि पाठ्यक्रमों को उद्योग की बदलती मांगों के अनुरूप ढालना समय की ज़रूरत है। साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और अनुसंधान सहयोग को युवाओं की रोजगार क्षमता से जोड़ना चाहिए।
युवाओं के लिए नई रोज़गार योजना
दोपहर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना (PM VBRY) का परिचय दिया। यह योजना विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए तैयार की गई है, जिसके तहत नियोक्ताओं को भर्ती सब्सिडी और पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। विशेषज्ञों ने इसे रोजगार औपचारिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।
पुरस्कार समारोह बना आकर्षण का केंद्र
शाम को भव्य पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ, जिसमें औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और श्री राकेश सचान मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर 25 श्रेणियों में 72 प्रदर्शकों और विभागों को सम्मानित किया गया। इनमें UPSIDA, UP INVEST, GNIDA, YEIDA, SWITCH Mobility, VIVO/ITI, UPNEDA, संस्कृति विभाग, SBI, मेदांता, अमूल, आनंदा डेयरी, AKTU, Tata Power, NTPC सहित अनेक संस्थान व कंपनियाँ शामिल रहीं।
विशेष पहचान प्राप्त करने वालों में –
UP पुलिस को “रियल टाइम अट्रैक्शन अवॉर्ड” (Real Time Attraction Award)
राज्य जल स्वच्छता मिशन और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को जल संरक्षण में योगदान हेतु
कन्नौज, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और मिर्ज़ापुर के हस्तशिल्पकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
नन्द गोपाल नंदी ने कहा, UPITS 2025 ने सिद्ध कर दिया कि उत्तर प्रदेश केवल निवेश और व्यापार का गढ़ नहीं, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का भी वैश्विक केंद्र है।

सीएम युवा कॉन्क्लेव ने जगाई नई उम्मीद
चौथे दिन का सबसे चर्चित कार्यक्रम रहा CM YUVA Conclave, जिसने युवाओं की अभूतपूर्व भागीदारी दर्ज कराई।
कुल 113 स्टॉल लगाए गए – 49 चाइज़ ब्रांड, 64 मशीनरी सप्लायर और 26 बिज़नेस ऑन व्हील्स।
8,300 से अधिक बिज़नेस क्वेरी दर्ज की गईं।
7,500 से अधिक ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण हुए।
यह आयोजन साबित करता है कि सीएम-युवा योजना ने प्रदेश में उद्यमिता की नई लहर पैदा की है।
व्यापार में जबरदस्त उछाल
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के अध्यक्ष एस. सी. रल्हन ने बताया कि अब तक
1000 से अधिक एमओयू (MoUs) साइन हुए
400 करोड़ रुपये की बिज़नेस क्वेरी उत्पन्न हुई
1,800 B2B मीटिंग्स सफलतापूर्वक आयोजित हुईं, जिनमें 500 अंतरराष्ट्रीय खरीदार और 2,000 भारतीय विक्रेता शामिल हुए। आयोजन के अंतिम दिन तक क्वेरी का आंकड़ा 500 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने का अनुमान है।

संस्कृति और संगीत की छटा
व्यावसायिक सत्रों के बाद शाम को इंडिया एक्सपो सेंटर सांस्कृतिक मंच में तब्दील हो गया। ब्रज का मयूर नृत्य, बुंदेली लोकनृत्य और प्रतिभा सिंह बघेल की सूफी व लाइट क्लासिकल प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। UPITS 2025 का चौथा दिन नवाचार, परंपरा और युवा ऊर्जा का संगम साबित हुआ। जहाँ एक ओर रोजगार और उद्यमिता की नई राहें खुलीं, वहीं दूसरी ओर खादी और हस्तशिल्प की चमक अंतरराष्ट्रीय मंच तक फैली। पुरस्कार समारोह ने प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को नई पहचान दी, जबकि युवा कॉन्क्लेव ने भविष्य की संभावनाओं को और मजबूत किया।
UP International Trade Show 2025 | Award Function in Presence of Ministers Rakesh Sachan and Nand Gopal | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।