भारत-रूस बिजनेस डायलॉग ने UPITS को दी नई उड़ान: MSME मंत्री राकेश सचान
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (26/09/2025): उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर जोर देते हुए राज्य के MSME, खादी, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “सरकार निवेशकों को हरसंभव मदद करेगी।” वह शुक्रवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के दूसरे दिन आयोजित भारत-रूस बिजनेस डायलॉग को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने रूस के कारोबारियों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन (vision) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व (leadership) में उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान (milestones) गढ़ रहा है।
सचान ने याद दिलाया कि भारत-रूस रिश्ते औद्योगिकीकरण के सहयोग से लेकर रणनीतिक साझेदारी (strategic partnership) तक विकसित हुए हैं और हाल के वर्षों में व्यापार नई ऊंचाई पर पहुंचा है। भारत ने 2025 तक रूस के साथ व्यापार को 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 मिलियन MSME इकाइयां कार्यरत हैं, जो राज्य की लगभग 15 प्रतिशत आबादी को रोजगार देती हैं। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना ने स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक बाजार तक पहुंच दिलाई है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बिजनेस डायलॉग का शुभारंभ किया और Invest UP पर आधारित शॉर्ट मूवी प्रदर्शित की गई। रूस की प्रतिनिधि ज्लाटा अंटुशेवा ने भविष्य में कारोबारी रिश्तों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई, जबकि पैरामाउंट कम्युनिकेशन के एमडी संदीप अग्रवाल ने कहा कि भारत और रूस भरोसेमंद कारोबारी साथी हैं और फार्मास्युटिकल (pharmaceutical) सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं।

कार्यक्रम में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भी एमएसएमई सहयोग पर जोर दिया और दावा किया कि उत्तर प्रदेश अब ‘उत्तम प्रदेश’ बन चुका है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।