UPITS 2025: OSD सौम्य श्रीवास्तव ने उद्योग जगत को क्या खास संदेश दिया? | Greater Noida Authority

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater Noida News (25/09/2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आज यानी 25 सितंबर से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 ( Uttar Pradesh International Trade Show 2025) का शानदार आगाज हुआ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन का उद्घाटन किया वहीं मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव (OSD Saumya Srivastava) ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे हैं औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए कार्यों को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की विशेषता

सौम्य श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान कहा कि यह इंटरनेशनल ट्रेड शो अपनी कड़ी का तीसरा संस्करण है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस बार 75 से अधिक विदेशी प्रदर्शक और 400 से अधिक स्थानीय प्रदर्शक इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा का विकास मॉडल

सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की स्थापना 1976 के एक्ट के अंतर्गत वर्ष 1991 में हुई थी। वर्तमान में यह अथॉरिटी 33,000 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करती है और यहां 2,700 उद्योग और 341 संस्थान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने खुद को उभरती हुई सबसे बड़ी टाउनशिप के रूप में स्थापित किया है और आने वाले वर्षों में इसकी पहचान और भी मजबूत होगी।

एयरपोर्ट और युवाओं के लिए अवसर

उन्होंने जानकारी दी कि अपकमिंग इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण एक से डेढ़ महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी और युवाओं के लिए अपॉइंटमेंट और रोजगार के अवसर खुलेंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि उद्योग और संस्थानों को बढ़ावा देना ही इस समय हमारी प्राथमिकता है और यही वजह है कि यह आयोजन निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित कर रहा है।

विजिटर्स और उद्योग जगत के लिए संदेश

विजिटर्स को संदेश देते हुए सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एक ग्रोइंग टाउनशिप है और इसे फ्यूचर ऑफ टुमारो कहा जा सकता है। उन्होंने उद्योग जगत से अपील की कि वे यहां आकर अपना कारोबार स्थापित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी उद्योगों को हर संभव सुविधा और सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी स्पष्ट निर्देश है कि उद्योगों को बेहतर माहौल और प्रोत्साहन दिया जाए।

गौरतलब है कि 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का शानदार आयोजन किया जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।