बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने Morphy Richards ब्रांड को खरीदा, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (24/09/2025): बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 24 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13.15 फीसदी उछलकर 653.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के उस बड़े फैसले के बाद आया जिसमें बोर्ड ने ब्रिटिश प्रीमियम ब्रांड Morphy Richards के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) खरीदने को मंजूरी दी।

146 करोड़ रुपये में हुआ करार

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि उसने आयरलैंड की Glen Electric से मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के IPR खरीदने के लिए 146 करोड़ रुपये का करार किया है। इस डील में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका जैसे देशों में इस ब्रांड पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स का पूरा नियंत्रण होगा। हालांकि यह सौदा अंतिम समझौतों और नियामक मंजूरी के अधीन है।

20 साल से ज्यादा की साझेदारी

गौरतलब है कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स अप्रैल 2002 से ही भारत में मॉर्फी रिचर्ड्स के उत्पादों की बिक्री कर रही है। अब इस अधिग्रहण के बाद कंपनी को ब्रांड पर पूर्ण अधिकार मिल जाएगा। इससे न सिर्फ कंपनी का पोर्टफोलियो और मजबूत होगा बल्कि प्रीमियम होम एप्लायंसेज कैटेगरी में उसकी पकड़ और गहरी हो जाएगी।

Morphy Richards का वैश्विक प्रभाव

करीब 90 साल पुराना मॉर्फी रिचर्ड्स एक मशहूर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और होम एप्लायंसेज ब्रांड है, जो 26 देशों में मौजूद है। इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, कॉफी मेकर, माइक्रोवेव ओवन, हीटिंग प्रोडक्ट्स और होम कम्फर्ट सॉल्यूशंस शामिल हैं। यह ब्रांड अपनी इनोवेशन और स्टाइलिश डिजाइनों के लिए खास पहचान रखता है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का विस्तृत पोर्टफोलियो

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के बिजनेस में पहले से ही कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे एप्लायंसेज, पंखे, लाइटिंग और Nirlep Appliances के तहत नॉन-स्टिक कुकवेयर शामिल हैं। साथ ही कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) क्षेत्र में भी काम करती है। अब मॉर्फी रिचर्ड्स के अधिग्रहण से कंपनी दक्षिण एशिया के तेजी से बढ़ते घरेलू उपकरण बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी।

शेयरों की मौजूदा स्थिति

सुबह 10.30 बजे के आसपास एनएसई पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 10.08 फीसदी की बढ़त के साथ 635.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, इस साल अब तक इसके शेयरों में करीब 17 फीसदी की गिरावट देखी गई है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 7,330 करोड़ रुपये के आसपास है।

अस्वीकरण: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित /विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है। टेन न्यूज नेटवर्क प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।