UP International Trade Show 2025: बेहतर पुलिसिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था | Police Commissioner Laxmi Singh

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (24/09/2025): इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart), ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की कमान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह खुद संभाल रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था (Police Arrangments) प्रदर्शित की जाएगी। सुरक्षा, यातायात और आगंतुकों की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस आयोजन में कई उद्योगपति, संभावित खरीदार, निर्यातक और वीआईपी अतिथि मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1 सितंबर से ही स्क्रीनिंग और निगरानी प्रणाली लागू कर दी गई थी। मेले स्थल के आसपास काउंटर कॉर्डन और इनर कॉर्डन बनाए गए हैं, वहीं वीआईपी मेहमानों (VIP Guest) के लिए अलग हॉल की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि एंटी-स्नाइपर, एंटी-ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि हर कोने पर सुरक्षा कड़ी बनी रहे।

उन्होंने विशेष जोर ट्रैफिक प्रबंधन पर दिया और कहा कि यह सबसे बड़ी चुनौती है। हम एक लाख से अधिक वाहनों के आगमन की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए सात अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। मार्गों को विभाजित किया गया है ताकि दबाव एक ही सड़क पर न पड़े। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Interstate Bus Terminals) को भी मेले से दूर स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछले दो दिनों में ट्रैफिक एडवाइजरी ( Traffic Advisory) जारी की गई थी, और आज इसे दोबारा जारी किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार आगंतुकों को कहीं भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही राज्य और देश के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए ठहरने और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है।

UPITS 2025 प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जो उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर व्यापार और निवेश के केंद्र के रूप में स्थापित करने का मंच बनेगा। इस मेले में स्टार्टअप्स, MSMEs, टेक्सटाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्री-बिजनेस और अंतरराष्ट्रीय निर्यात के नए अवसर प्रदर्शित होंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कड़े इंतजामों के चलते यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित, सुचारू और सफल होगा, और यूपी की ताकत एक नए रूप में दुनिया के सामने आएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।