New Delhi News (20 सितंबर 2025): पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के कुल 190 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsind.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बैंक की इस भर्ती में 130 पद क्रेडिट मैनेजर और 60 पद एग्रीकल्चर मैनेजर के लिए निर्धारित किए गए हैं। क्रेडिट मैनेजर पद हेतु किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। SC, ST, OBC और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा CA, CMA, CFA या MBA (Finance) डिग्रीधारक उम्मीदवार भी पात्र होंगे। वहीं एग्रीकल्चर मैनेजर पदों के लिए कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, वानिकी, पशु चिकित्सा, कृषि इंजीनियरिंग या मत्स्य पालन में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत और आरक्षित वर्गों के लिए 55 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे।
आवेदन के लिए आयु सीमा 23 से 35 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 सितंबर 1990 से पहले और 1 सितंबर 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये रखा गया है, जबकि SC, ST और PwBD वर्ग के लिए केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों को 64,820 रुपये से लेकर 93,960 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें डीए, एचआरए/लीज्ड हाउस, सीसीए, चिकित्सा सुविधाएं, एलटीसी और अन्य भत्ते भी बैंक के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर भर्ती सेक्शन में सही लिंक पर क्लिक करना होगा, मांगी गई जानकारी भरनी होगी, दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।