Yamuna Authority क्षेत्र में जल्द बनेगा हाईटेक स्किल डेवलपमेंट सेंटर, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (20 सितंबर 2025): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-33 में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर तैयार होने जा रहा है। लगभग 8704 वर्गमीटर भूमि पर एक अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र (Skill Development Centre) बनाया जाएगा, जिसे टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित करना है, ताकि उन्हें सीधे रोजगार मिल सके। वहीं, क्षेत्र में स्थापित हो रही फैक्ट्रियों और कंपनियों को भी योग्य व प्रशिक्षित कर्मचारी आसानी से उपलब्ध हो सकें। यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह केंद्र युवाओं को रोजगार और उद्योगों को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल निर्माण, ऑटोमोबाइल, आईटी और वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के जरिए युवाओं को अपने ही क्षेत्र में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा और उद्योगों को प्रशिक्षित कर्मचारी मिलने में आसानी होगी। इस प्रकार यह केंद्र युवाओं और उद्योगों के बीच सेतु का कार्य करेगा।

किसान संगठनों की मांग भी इस परियोजना से पूरी होने जा रही है। किसानों का कहना था कि जिनकी जमीन उद्योगों के लिए अधिग्रहित की गई है, उनके बच्चों को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए। प्राधिकरण ने इस मांग को गंभीरता से लिया और अब यह योजना धरातल पर उतरने जा रही है।

इस आधुनिक कौशल विकास केंद्र में पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन और वर्कशॉप मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर देने वाली यह परियोजना क्षेत्र के युवाओं को नए युग की औद्योगिक मांगों के अनुरूप तैयार करेगी और रोजगार के नए द्वार खोलेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।