UPITS-2025 बनेगा यूपी की वैश्विक पहचान का आधार: CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/09/2025): उत्तर प्रदेश की परंपराओं, संस्कृति और औद्योगिक क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) का दौरा कर तैयारियों की गहन समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 25 सितंबर को इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने पुलिस, प्रशासनिक और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, प्रतिभागियों की सुविधा, विदेशी मेहमानों के स्वागत और संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह आयोजन केवल व्यापारिक प्रदर्शनी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की ताकत, प्रतिभा और विविधता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का ऐतिहासिक अवसर है।

प्रदेश के सभी जिलों की होगी सहभागिता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आयोजन में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया। इसके तहत हर जिले के विशिष्ट उत्पादों के लिए अलग स्टॉल बनाए जाएंगे, ताकि स्थानीय शिल्पकार, उद्यमी और उद्योगपति अपने हुनर और उत्पादों को विदेशी खरीदारों व निवेशकों तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादकों को नए बाजार उपलब्ध कराएगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के भी अवसर पैदा करेगा।

शैक्षणिक संस्थानों में होगी व्यापक ब्रांडिंग

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि UPITS-2025 की ब्रांडिंग पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जाए। विशेष रूप से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पोस्टर (Poster), डिजिटल डिस्प्ले (Digital Arrest) और कैंपेन के माध्यम से छात्रों को आयोजन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों की सक्रिय भागीदारी से उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा और स्टार्टअप, नवाचार और उद्यमिता की दिशा में नए अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को आयोजन से जोड़ने पर भी विशेष बल दिया।

फैशन शो में खादी और ग्रामोद्योग को मिलेगा नया आयाम

सीएम योगी ने कहा कि आयोजन के दौरान होने वाले फैशन शो में खादी, हैंडीक्राफ्ट और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाए। इसके लिए फिल्म सिटी और फैशन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को शामिल करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल खादी और पारंपरिक हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्थानीय डिजाइनर्स को भी नए अवसर उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री ने इसे ग्रामीण कारीगरों और शिल्पकारों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की अनूठी पहल बताया।

वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी मेहमानों की सुविधा पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयोजन स्थल पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों और वृद्धजनों के लिए शटल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों और बायर्स के लिए सुरक्षा, आवास, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी वाहन या ई-रिक्शा को नाबालिग चालक द्वारा न चलाया जाए और पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी जाए।

स्थलीय निरीक्षण में देखीं तैयारियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-कार्ट में बैठकर पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) ने प्रशासनिक इंतजामों का ब्यौरा दिया, जबकि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षण के समय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, UPITS-2025 प्रदेश की कला, संस्कृति और औद्योगिक सामर्थ्य को वैश्विक स्तर पर स्थापित करेगा। यह आयोजन निवेश और व्यापार के नए अवसर खोलेगा और उत्तर प्रदेश की नई पहचान गढ़ने वाला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन न केवल वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को गति देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक औद्योगिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।