GREATER NOIDA News (11/09/2025): इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (Flipkart Delivery Boy) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पाया गया। मृतक की पहचान अलीगढ़ जिले के बिसारा गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें यह साफ हुआ कि उसकी मौत गला दबाकर की गई हत्या के कारण हुई है।
मृतक जितेंद्र इकोटेक-3 क्षेत्र के हल्दौनी गांव में स्थित उस्मान फार्म हाउस के पास एक किराए के कमरे में रहता था। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मकबूल अहमद नामक व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक के भाई रवि कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना से एक रात पहले जितेंद्र ने उन्हें फोन किया था। बातचीत के दौरान वह बेहद डरा हुआ लग रहा था और कुछ लोगों से मिल रही धमकियों का जिक्र कर रहा था। रवि ने हत्या के पीछे पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिनमें तीन सगे भाई जितेंद्र, मनोज, और धर्मेंद्र, उनके पिता राजेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति मुबारक का नाम शामिल है। रवि का आरोप है कि इन सभी ने वर्ष 2020 में भी जितेंद्र पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी शिकायत गभाना थाना, अलीगढ़ में दर्ज है।
कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि जितेंद्र के साथ उसके कमरे में एक और युवक रहता था, जो घटना के समय वहां मौजूद था, लेकिन अब फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है, क्योंकि वह इस पूरे मामले का अहम गवाह हो सकता है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह तलाशने में जुटी है।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। परिवार का कहना है कि वर्ष 2020 की घटना के बाद से जितेंद्र लगातार मानसिक दबाव में था और उसे जान का खतरा महसूस होता था। हालांकि, पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश थी या कोई और कारण। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।