उपराष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक संग्राम: नेताओं के तीखे बयान, शाम तक आएगा परिणाम

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (09 September 2025): उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे इस चुनाव में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सबसे पहले वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा और नतीजे भी आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।

भाजपा सांसदों का बयान

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विश्वास जताते हुए कहा कि संख्या बल एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कहा कि “अंतरात्मा से मतदान करने के बाद भी राधाकृष्णन बड़ी जीत दर्ज करेंगे।” प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके अंदर अपने ही उम्मीदवार को लेकर असंतोष है और एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा। अनुप्रिया पटेल ने भी कहा कि “पूरा एनडीए एकजुट है और राधाकृष्णन शानदार तरीके से जीतेंगे।” वहीं एस.पी. सिंह बघेल ने साफ कहा कि “एनडीए के पास संख्या अधिक है और राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनेंगे।”

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा

कांग्रेस खेमे से सचिन पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि “उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? एनडीए को बहुमत साबित करने के लिए मेहनत करनी होगी, क्योंकि बी. सुदर्शन रेड्डी मज़बूत उम्मीदवार हैं।” कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी विश्वास जताया कि “बी. सुदर्शन रेड्डी देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे।”

राज्यसभा के सांसदों का बयान

राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह चुनाव मात्र औपचारिकता है और राधाकृष्णन ही जीतेंगे। भाजपा सांसद रामभाई मोकारिया ने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार की कोई संभावना नहीं है। अनंत नायक ने भी दावा किया कि राधाकृष्णन निश्चित रूप से देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे। खुद एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मतदान से पहले कहा कि “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी और हम चाहते हैं कि भारत विकसित भारत बने।”

भाजपा सांसद बिभु प्रसाद तराई ने दावा किया कि एनडीए के पास ज़रूरी बहुमत से अधिक संख्या है और क्रॉस वोटिंग की संभावना भी है। प्रदीप पुरोहित ने भी कहा कि “हम अपने संख्याबल से अधिक वोटों से जीतेंगे।” लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती और जेडी(यू) सांसद लवली आनंद ने भी भरोसा जताया कि राधाकृष्णन भारी अंतर से जीतेंगे।

बीजेपी के सहयोगियों का बयान

लोजपा सांसद शाम्भवी चौधरी ने कहा कि “सीपी राधाकृष्णन का काम प्रभावशाली रहा है और उनमें देश को सही दिशा देने की क्षमता है।” भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विश्वास जताया कि एनडीए सहयोगियों के अलावा अन्य दलों के सांसद भी राधाकृष्णन को वोट देंगे। पीपी चौधरी ने भी कहा कि विपक्षी गठबंधन के कई सांसद एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करना चाहते हैं।

कुल मिलाकर उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष आत्मविश्वास से भरा है, वहीं विपक्ष अपने उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की मजबूती पर भरोसा जता रहा है। अब सबकी निगाहें शाम को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन बनेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।