हमारा उद्देश्य है सस्ती , सुलभ और सरल न्याय व्यवस्था: अजित नागर, सचिव, बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (08/09/2025): जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के सचिव अजीत नागर ने टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में अपने 9 माह के कार्यकाल में किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को न्याय प्रणाली में बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे न्याय सस्ता, सुलभ और सरल बन सके।
अजीत नागर ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सबसे पहले प्राथमिकता उन समस्याओं को दी गई, जो अधिवक्ताओं को प्रतिदिन के कामकाज में प्रभावित करती थीं। बरसात के दिनों में वाशरूम और शौचालय की गंभीर समस्या अधिवक्ताओं और आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए हमने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एन. जी. रवि (CEO N.G Ravi) से मिलकर समाधान की पहल की, और परिणामस्वरूप 5 ऑटोमैटिक और सेंसर युक्त टॉयलेट्स की व्यवस्था कराई जा रही है । यह कार्य अथॉरिटी द्वारा पूरी तरह से सहयोग प्रदान करके पूर्ण किया गया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महिला अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए बार रूम में शौचालय और क्रेच की सुविधा हेतु हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई है और यह कार्य भी शीघ्र आरंभ होने वाला है।
एमएलसी और अधिकारियों का रहा महत्वपूर्ण सहयोग
अजीत नागर ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि, उन्होंने न केवल आर्थिक सहायता दी, बल्कि हर स्तर पर हमारे साथ खड़े रहे। यह सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
नागर ने कहा कि, बार एसोसिएशन ने चेम्बर के सदस्यों की समस्याओं का समाधान भी तत्परता से किया है। वे लगातार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क में हैं, ताकि फंडिंग से जुड़ी अड़चनों को दूर किया जा सके। आगे उन्होंने बताया कि, फंडिंग सबसे बड़ी चुनौती है। हमने इसकी रूपरेखा और आर्किटेक्चरल रिपोर्ट (Architectural Report) पहले ही तैयार कर ली है और लाभार्थियों को भी अवगत करा दिया गया है। जैसे ही फंड प्राप्त होता है, वरिष्ठता और नियमितता के आधार पर कार्यों का वितरण किया जाएगा।
युवा अधिवक्ताओं के लिए विशेष पहल
युवा अधिवक्ताओं को सुविधा देने के प्रयासों को प्राथमिकता देने की बात करते हुए अजीत नागर ने कहा, आज के समय में युवा अधिवक्ताओं को कॉपी ऑफ प्रैक्टिस (COP) और AIB से जुड़े दस्तावेज़ों के लिए बार-बार हाईकोर्ट या बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश जाना पड़ता है। इसे समाप्त करने के लिए हमने सभी बार क्लर्क्स से फॉर्म इकट्ठा कर स्वयं भेजने की व्यवस्था की। अब युवा अधिवक्ता अपने चेंबर से ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बार एसोसिएशन 24×7 काम करने की दिशा में प्रयासरत है, ताकि किसी भी समय यदि किसी अधिवक्ता को दस्तावेज़ संबंधी कोई परेशानी हो, तो उसका तुरंत समाधान किया जा सके।
न्यायालय तक सुगम पहुंच के लिए इलेक्ट्रिक बसों की मांग
ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों से अधिवक्ताओं व आमजन को जिला न्यायालय तक लाने के लिए परिवहन सुविधा की कमी को एक बड़ी समस्या मानते हुए अजीत नगर ने बताया, सीईओ एन. जी. रवि से हमने आग्रह किया कि दूर-दराज़ से आने वाले लोगों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने 60 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) शुरू करने की योजना बताई और हमसे संभावित रूट की जानकारी मांगी। हमने एक विस्तृत चार्ट बनाकर उन्हें सौंपा है जिसमें बताया गया है कि किन क्षेत्रों से न्यायालय तक पहुंचना कठिन है। उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र में 25 एकड़ भूमि में से 5 एकड़ बस डिपो के लिए देने की बात कही है।
यदि इन इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया सामान्य रखा गया, तो इससे आमजन को न्यायालय तक पहुंचने में बहुत सुविधा होगी। अंत में उन्होंने कहा, न्याय की परिभाषा है – सस्ता, सुलभ और सरल। जब व्यक्ति आसानी से न्यायालय तक पहुंचेगा, कम खर्च में न्याय मिलेगा, और प्रक्रिया सरल होगी, तभी आमजन न्याय प्रणाली से जुड़ पाएंगे। हम इसी सोच के साथ काम कर रहे हैं।।
चुनाव से पहले अधूरे कार्यों के पूरे होने की उम्मीद
दिसंबर में आगामी चुनावों से पहले अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की संभावना पर अजीत नगर ने कहा, मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं कि निश्चित रूप से कह सकूं कि सब कुछ तय समय पर हो जाएगा। लेकिन हम सकारात्मक सोच और पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास कर रहे हैं। प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी है। अगर सोच सकारात्मक हो, तो परिणाम भी सकारात्मक होता है, उन्होंने स्पष्ट किया।
“यूनियन में ही शक्ति है” – सभी अधिवक्ताओं को एकजुट रहने की अपील
सभी अधिवक्ताओं और संघ से जुड़े लोगों को एकजुट रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, हमारा स्पष्ट नारा है – ‘यूनियन इज़ स्ट्रेंथ’ (Union is Strength)। यदि हम सब एक साथ रहेंगे, तो कार्य की दिशा और दशा दोनों ही सही रहेंगी। लेकिन आपसी विरोध कार्यों में बाधा बनता है। मैं अपने सभी वरिष्ठों से निवेदन करता हूं कि वे अपने-अपने स्तर पर इस नेक कार्य में सहयोग करें, ताकि आने वाले समय में हम एक उदाहरण बन सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।