ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा, 5 सितम्बर 2025: आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण और कविताओं के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान करने वाले नहीं होते, बल्कि वे समाज के भविष्य निर्माता और आदर्श प्रस्तुत करने वाले होते हैं। शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षा ही जीवन को दिशा और अर्थ देती है।”

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. संजय यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत बना रहता है। वहीं, डीन अकैडमिक्स डॉ. विष्णु शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को अपने शिक्षक के प्रति आदर और सम्मान की भावना रखनी चाहिए, क्योंकि यही सफलता की पहली सीढ़ी है।

पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उपहार एवं धन्यवाद पत्र भेंट किए। समस्त फैकल्टी सदस्यों ने भी विद्यार्थियों के उत्साह और स्नेह को सराहा।

अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के सभी संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।