Yamuna Authority 86th Board Meeting: ग्रामीण विकास सहित और किन- किन मुद्दों पर हुए बड़े फैसले
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (06 September 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) की 86वीं बोर्ड बैठक के बाद सीईओ राकेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत की और बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी।
सीईओ ने बताया कि बैठक में सबसे अहम चर्चा आगरा के ड्राफ्ट मास्टर प्लान को लेकर हुई। बोर्ड ने निर्णय लिया कि मास्टर प्लान को पहले CEPT अहमदाबाद अथवा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली से मूल्यांकन करवाया जाएगा, जिसके बाद इसे अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी तरह मथुरा हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। पहले बोर्ड ने इसे सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी, अब इस पर विचार किया गया कि परियोजना को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाए या फिर प्राधिकरण स्वयं भूमि एकत्रित कर विकसित करे। इस विषय पर विस्तृत प्रस्तुति के बाद अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में खास जोर ग्रामीण विकास कार्यों पर रहा। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के 29 गांवों की डीपीआर तैयार की गई है, जिनमें से नौ गांवों में मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, नौ गांवों में कार्य जारी है और नौ गांवों का टेंडर हो चुका है। केवल दो गांव शेष हैं, जिन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2026 तक सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे करने का लक्ष्य है ताकि ग्रामीणों को सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट, लाइब्रेरी जैसी शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने आगे बताया कि 64.7% आबादी को विकसित प्लॉट देने की प्रक्रिया पर भी बोर्ड को अवगत कराया गया। अब तक लगभग 6000 किसानों को आरक्षण पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 4000 किसानों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 3200 करोड़ रुपए वितरण का प्रावधान था, जिसमें से 2800 करोड़ रुपए का वितरण पूरा हो चुका है, शेष राशि भी जल्द वितरित की जाएगी।
सीईओ ने बताया कि बोर्ड में पुराने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स (रेजिडेंसी व ग्रुप हाउसिंग) से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा भी हुई। जिन बिल्डरों ने समय पर किस्तें नहीं जमा की हैं, उनके खिलाफ मुख्य सचिव के शासनादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में 1314 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो पिछली छमाही की तुलना में 0.48% अधिक है। वहीं, फिल्म सिटी परियोजना को लेकर उन्होंने बताया कि थोड़ी सी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शेष है, जो जल्द पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म सिटी का शिलान्यास निकट भविष्य में होने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर, यमुना प्राधिकरण की 86वीं बोर्ड बैठक में कई निर्णायक फैसले लिए गए, जिनमें आगरा मास्टर प्लान, मथुरा हेरिटेज सिटी, ग्रामीण विकास, किसानों को प्लॉट आवंटन और फिल्म सिटी परियोजना प्रमुख रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।