भारत रैंकिंग 2025: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की रैंकिंग
टेन न्यूज नेटवर्क
नेशनल न्यूज (04 सितेंबर 2025): केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज भारत रैंकिंग 2025 जारी की, जो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के अंतर्गत तैयार की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, सचिव (उच्च शिक्षा) डॉ. विनीत जोशी, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम, प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे और डॉ. अनिल कुमार नासा सहित विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपति और निदेशक उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि एनआईआरएफ 2025 हमारे संस्थानों की मजबूती और छात्रों की प्रतिभा का प्रतिबिंब है। उन्होंने इस वर्ष रैंकिंग में शामिल सभी संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने उच्च शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए एक कार्ययोजना तैयार की है और एनआईआरएफ भारत को ज्ञान महाशक्ति बनाने की यात्रा में एक विश्वसनीय आधार बन चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में इसमें और अधिक डेटा-संचालित दृष्टिकोण, नए पैरामीटर और संस्थानों की भागीदारी जुड़ेगी।
डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली ने अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच और समावेशिता हासिल की है। इस वर्ष 14,000 से अधिक आवेदनों और 7,692 संस्थानों की भागीदारी ने एनआईआरएफ को एक विश्वसनीय ढांचे के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)- आधारित रैंकिंग और नवाचार पर जोर हमारे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की आकांक्षाओं को दर्शाता है।

भारत रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। प्रारंभिक एक श्रेणी और तीन विषय क्षेत्रों से बढ़कर यह 2025 में 9 श्रेणियों और 8 विषय क्षेत्रों तक पहुंच चुका है। इस वर्ष सतत विकास लक्ष्य (SDG) आधारित नई श्रेणी जोड़ी गई है। रैंकिंग पांच प्रमुख मानकों – शिक्षण, अनुसंधान, स्नातक परिणाम, समावेशिता और धारणा – के आधार पर तैयार की जाती है।
संस्थानों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2016 में जहां 2,426 संस्थानों ने भाग लिया था, वहीं 2025 में यह संख्या 7,692 तक पहुंच गई। कुल आवेदनों की संख्या 2016 में 3,565 से बढ़कर इस बार 14,163 हो गई है।
मुख्य परिणाम:
आईआईटी मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष समग्र श्रेणी में और लगातार दसवें वर्ष इंजीनियरिंग में पहला स्थान बरकरार रखा।
आईआईएससी बेंगलुरु लगातार दसवें वर्ष विश्वविद्यालय श्रेणी में और लगातार पांचवें वर्ष अनुसंधान संस्थानों में शीर्ष पर रहा।
आईआईएम अहमदाबाद ने लगातार छठे वर्ष प्रबंधन में पहला स्थान हासिल किया।
एम्स, नई दिल्ली लगातार आठवें वर्ष चिकित्सा में शीर्ष पर रहा और इस वर्ष पहली बार दंत चिकित्सा विषय में भी प्रथम स्थान पाया।
हिंदू कॉलेज, दिल्ली ने लगातार दूसरे वर्ष कॉलेजों में पहला स्थान प्राप्त किया, जिसने पूर्व विजेता मिरांडा हाउस को पीछे छोड़ दिया।
जामिया हमदर्द लगातार दूसरे वर्ष फार्मेसी में शीर्ष पर रहा।
आईआईटी रुड़की लगातार पांचवें वर्ष आर्किटेक्चर और प्लानिंग में अव्वल रहा।
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु लगातार आठवें वर्ष कानून में प्रथम रहा।
आईएआरआई, नई दिल्ली लगातार तीसरे वर्ष कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में शीर्ष पर रहा।
इग्नू, नई दिल्ली ने लगातार दूसरे वर्ष मुक्त विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सिम्बायोसिस स्किल एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे लगातार दूसरे वर्ष कौशल विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर रही।
पहली बार शुरू की गई एसडीजी श्रेणी में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला।
इस वर्ष की रैंकिंग में यह भी खास रहा कि समग्र श्रेणी के शीर्ष 100 में 24 राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय, 22 निजी डीम्ड विश्वविद्यालय, 19 आईआईटी, 9 निजी विश्वविद्यालय, 8 एनआईटी, 7 केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य प्रमुख संस्थान शामिल हुए।
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प की दिशा में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका अहम है और उन्हें नवाचार एवं उद्यमिता का केंद्र बनकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनानी होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।