मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क इंडिया मेडटेक एक्स्पो में बना आकर्षण का केंद्र | Yamuna Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (04 सितम्बर 2025): भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण ने हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क एक्सीबिशन लगाया, जिसका उद्घाटन भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल ने किया।
एक्स्पो में आज सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का भी आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता अमित अग्रवाल ने की। बैठक में संयुक्त सचिव (फार्मा) रविन्द्र प्रताप सिंह, एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज़ के अध्यक्ष आर. एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एमडीपी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीण मित्तल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव सिंह राघवंशी, सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च के अध्यक्ष जलजीत भट्टाचार्य, पॉली मेडिक्योर के चेयरमैन हिमांशु वैद, टीआई मेडिकल के सीईओ प्रशांत कृष्णन, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, विशाखापत्तनम के वरिष्ठ अधिकारी और देश की अग्रणी मेडिकल डिवाइस कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में डोमेस्टिक मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, क्वालिटी सुधारने, ट्रेड एवं मार्केट एक्सेस को मजबूत करने, सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने तथा मेडिकल डिवाइसेज़ सेक्टर में इनोवेशन व रिसर्च/डेवलपमेंट को प्रोत्साहन देने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न डेवलपर्स ने मेडिकल डिवाइसेज़ इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने हॉल नंबर 14 में बने प्राधिकरण के स्टॉल का उद्घाटन किया। इस स्टॉल पर मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क (सेक्टर-28) की प्रगति, सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित प्राधिकरण की प्रमुख विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया। स्टॉल पर बड़ी संख्या में देश-विदेश के आगंतुक पहुंचे और विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कई निवेशकों ने स्टॉल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में तेजी से विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई।

प्राधिकरण के स्टॉल पर अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, शुभम, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप, अभिमन्यु सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और आगंतुकों का स्वागत किया।
यह आयोजन न केवल भारत की मेडिकल डिवाइसेज़ इंडस्ट्री के भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित हो रहा है, बल्कि यमुना प्राधिकरण के तीव्र विकास और निवेश संभावनाओं का सशक्त प्रदर्शन भी कर रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।